Bokaro,24 Sept: जरीडीह प्रखंड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को ACB ने ₹10000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया . ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीपक की गिरफ्तारी जरीडीह चाय दुकान से की गई । ACB उसे गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी हैं।गिरफ्तार आरोपी PMAY के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक बांधडीह दक्षिणी के मुखिया हकीम महतो से गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास के फॉर्म को सूचीबद्ध करने के नाम पर प्रति फॉर्म ₹3000 रिश्वत की मांग कर रहा था । इसकी सूचना मुखिया ने धनबाद ACB को दी । एसीबी की टीम ने आज आरोपी को रिश्वत लेने के लिए पीड़ित से जरीडीह की एक चाय दुकान पर बुलाने की बात कही। उसके बाद जैसे ही आरोपी दीपक मौके पर पहुंचा और रिश्वत की रकम ली ,एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया ।
बाँधडीह दक्षिणी के मुखिया हाकिम महतो ने बताया कि पंचायत में 47 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास आया हुआ था। इन्हीं लाभुकों में से 20 लाभुकों का फॉर्म कार्यालय में जमा करना था। इसी एवज में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा प्रति फॉर्म ₹3000 की मांग की जा रही थी ।कल कार्यालय में बैठकर ही पैसे की डील दीपक के साथ की गई। इसकी सूचना एसीबी को दी गई आज जब पैसे लेकर दीपक को कार्यालय बुलाया तो उसने चाय दुकान में आने की बात कही एसीबी की टीम पहले से ही जाल बिछा कर बैठी हुई थी ।रिश्वत की रकम जैसे ही दीपक ने ली एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया मुखिया ने बताया कि पैसे नहीं देने पर गरीब लाभुकों की सूची में हेरफेर का काम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर करता था इसीलिए लाभुक नहीं चाहते हुए भी रिश्वत देने पर राजी हो जाते थे ।ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने 20 फार्म के लिए ₹60000 की मांग की थी जिसमें आज ₹10000 अग्रिम दी जा रही थी।