जमशेदपुर 24 september टाटा स्टील के अवकाश प्राप्त अधिकारी प्रभात शर्मा के बेटे कनिष्क को यूपीएससी में 43वां रैंक मिला है। आज घोषित यूपीएससी के परिणाम में लोयला स्कूल जमशेदपुर के पूर्व छात्र ने यह कमाल किया। पिछले साल भी कनिष्क ने यूपीएससी क्वालिफाई किया था और इस समय वे यूटी कैडर में पदस्थापित हैं। प्रभात शर्मा टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेसन्स हेड के पद पर जमशेदपुर में सेवा दे चुके हैं उसके बाद उनका तबादला टाटा स्टील बीएसएल प्रोजेक्ट, अंगुल के हेड प्रशासन के पद पर हो गया। । कनिष्क के चचेरे भाई करण भी यूपीएससी में सफल रहे हैं और फिलहाल झारखंड कैडर मेंहैं। करण के पिता बीआईटी सिंदरी में के अवकाशप्राप्त व्याख्याता है।
प्रभात शर्मा ने बेटे के कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। कनिष्क बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग करने के बाद कुछ सालों तक कारपोरेट में सेवा प्रदान की उसके बाद वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गये। कनिश्क की माता रश्मी शर्मा हैं।
पिछले साल यूपीएससी के रिजर्व लिस्ट में कनिष्क को 36वां स्थान मिला था। कोंच प्रखंड गया के चिचोरे गांव के मूल निवाली कनिष्क जमशेदपुर के लोयला स्कूल के विद्यार्थी रहे और बिट्स पिलानी से उन्होंने इंजीनियरिंग में स्नातक किया। कनिष्क यूपीएससी में चयन पाने वाले प्रभात शर्मा के परिवार के तीसरे सदस्य हैं। प्रभात शर्मा के छोटे भार्इ पीसीसी पंजाब कैडर एवं उनका भतीजा करण सत्यार्थी झारखंड कैडर के आईएएस हैं