विदेश पढने जाने वाले 6 आदिवासी विद्याथियों को सीएम ने किया सम्मानित बोले, अन्य वर्गों को भी मिलेगा अवसर

रांची : झारखंड के आदिवासी बच्चे अब विदेशों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे. इसके लिए राज्य की हेमंत सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत अनुसूचित जनजाति के बच्चों को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन और आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने स्कॉलरशिप पाने वाले 6 स्टूडेंट्स को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर इन स्टूडेंट्स के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के 6 आदिवासी बच्चे उच्च शिक्षा के लिए यूनाइटेड किंगडम जा रहें हैं. इन्हें यह मौका मिलना चाहिए था. सरकार का लक्ष्य 10 बच्चों के चयन का था, लेकिन अब आनेवाले दिनों में 10 से अधिक बच्चों का चयन कर उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा देने का अवसर दिया जायेगा.
10 करोड़ के बजट का प्रावधान
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. बजट में बचने वाली राशि का समायोजन अगले वित्तीय वर्ष में विभाग करें, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर विदेश में मिल सके. राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति के उद्यमियों को उद्योग स्थापना में भी सहयोग दे रही है.

उन्होंने कहा कि झारखंड औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 में इन वर्गों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार से भी इन वर्गों को टैक्स में राहत देने का आग्रह सरकार द्वारा किया गया है. कहा कि आदिवासी वर्ग शैक्षिक रूप से पीछे रहे हैं. राज्य सरकार इस पर लगातार मंथन कर रही है कि कैसे वंचित, कमजोर, दलित, पिछ?ा वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य किया जाये. सरकार इन वर्गों के लिए सदैव खड़ी है.
अपने आंतरिक संसाधनों का करेंगे उपयोग
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर आगे ब?ेगी. झारखंड को अपने पैरों पर ख?ा होना आवश्यक है, ताकि नई पी?ी नये नजरों से झारखंड को देख सके. राज्यवासी और उनकी भावनाओं के साथ झारखंड आगे बढेगा.
अन्य वर्गों को भी मिलेगा अवसर
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह योजना आदिवासी समुदाय के छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर दे रही है. भविष्य में अन्य वर्गों के बच्चों को भी अवसर देने पर सरकार विचार करेगी. सरकार ने राज्य में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को भी आर्थिक सहायता पहुंचा रही है, ताकि उनके आगे की पढाई में किसी तरह की बाधा ना आये.

गौरवान्वित हूं बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं : मंत्री चंपई सोरेन

आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस योजना से अनुसूचित जनजाति के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. यह सराहनीय कदम है. मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है. एक समय था जब मैं बोरा में बैठकर प्राइमरी स्कूल की शिक्षा ली है. यह सुखद क्षण है कि मेरे हस्ताक्षर से राज्य के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं. जयपाल सिंह मुंडा ने झारखंड को अलग पहचान दी है. शिक्षा बहुत जरूरी है. बिना शिक्षा के हम विकास नहीं कर सकते. शिक्षा के माध्यम से ही हम सही दिशा में जा सकेंगे.
इसी माह विदेश जायेंगे चयनित छात्र
राज्य सरकार मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय स्कॉलरशिप स्कीम के तहत इंग्लैंड एवं आयरलैंड की यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए ट्यूशन फीस सहित उनके रहने एवं अन्य खर्च वहन करेगी. इसके लिए हर साल झारखंड के रहने वाले 10 अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों का चयन किया जायेगा. वर्तमान में चयनित 6 छात्र इसी महीने उच्च शिक्षा के लिए विदेश जायेंगे.
ये 6 विद्यार्थी जायेंगे विदेश
स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों में हरक्यूलिस सिंह मुंडा यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज में रू्र की पढ़ाई करने जा रहे हैं. अजितेश मुर्मू यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में आर्किटेक्चर में एमए की पढ़ाई करेंगे. आकांक्षा मेरी का चयन लॉ बॉर्ग यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट चेंज साइंस एंड मैनेजमेंट में एमएससी के लिए हुआ है. दिनेश भगत यूनिवर्सिटी ऑफ सक्सेस में क्लाइमेट चेंज, डेवलपमेंट एंड पॉलिसी में रूस्ष्ट की पढ़ाई करेंगे. इसके अलावा अंजना प्रतिमा डुंगडुंग यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक में एमएससी तथा प्रिया मुर्मू लॉ बॉर्ग यूनिवर्सिटी में क्रिएटिव राइटिंग एंड द राइटिंग इंडस्ट्रीज में एमए की पढ़ाई के लिए चयनित हुई हैं.

Share this News...