चांडिल । सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के राजीव गाड़ी को बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने धमकी दी है। बताया जाता है कि चांडिल थाना क्षेत्र के पुनर्वास कार्यालय के पीछे स्थित डैम कॉलोनी क्वार्टर में पुनर्वास पदाधिकारी राजीव गाड़ी अपने परिवार के साथ रहते हैं, जहां बुधवार की आधी रात को दो नकाबपोश अज्ञात बदमाश ने क्वार्टर में घुसकर पदाधिकारी को धमकी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश अपने साथ देशी कट्टा लेकर आये थे । देशी कट्टा दिखाते हुए पुनर्वास पदाधिकारी को धमकी दी गई हैं। हालांकि, इस बात पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश की जा रही हैं। धमकी देने का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। पुनर्वास पदाधिकारी को धमकी देने के बाद दोनों फरार हो गये। सुबह राजीव गाड़ी ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत की है। राजीव गाड़ी ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश चारदीवारी फांद कर क्वार्टर में घुस आया और कहा “बहुत पैसा कमा रहे हो”। इतने में आहट मिलने पर आसपास के लोग लाइट जलाने लगे, वहीं डैम गेट पर रहने वाले लोग भी पहुंचने लगे थे। जिसके बाद दोनों बदमाश भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं और लोग डरे सहमे हुए हैं। हालांकि, इस मामले से मीडिया को दूर रखने के उद्देश्य से पुलिस और पुनर्वास पदाधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता रहे हैं। चांडिल थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि पुनर्वास पदाधिकारी की ओर से अभीतक किसी तरह का लिखित शिकायत नहीं की गईं है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुनर्वास पदाधिकारी राजीव गाड़ी के क्वार्टर कैम्पस में अज्ञात बदमाशों के घुसने की सूचना मिली है। इधर, लोगों ने बताया कि चांडिल पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।