न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर 23 से 25 सितंबर, 2021 के अमेरिकी दौरे पर हैं. पिछले साल जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह पहला दौरा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 कंपनियों के सीईओ से मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वॉलकॉम के सीईओ क्रिस्टानिओ से मुलाकात कर रहे हैं।
इस मीटिंग में क्वालकॉम के CEO क्रिस्टियानो आर अमोन भी शामिल हैं। क्वालकॉम एक मल्टीनेशनल फर्म है, जो सेमीकंडक्टर्स, सॉफ्टवेयर और वायरलेस टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी है।
मीटिंग में दौरान भारत में निवेश और चीन को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके बाद मोदी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस से बातचीत करेंगे। दिन के आखिर में वो जापान के प्रधानमंत्री सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से बातचीत करेंगे। ये दोनों देश क्वॉड ग्रुप का हिस्सा हैं। भारत और अमेरिका भी क्वॉड में शामिल हैं।
मोदी की कमला हैरिस से मुलाकात भी आज
मोदी वॉशिंगटन के होटल बिलार्ड में ठहरे हैं, वे यहां भी लोगों के अभिवादन का जवाब देते नजर आए। मोदी आज एपल के CEO टिम कुक समेत क्वालकॉम, एडोब और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के प्रमुखों से भी होटल में ही मुलाकात करेंगे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा से द्विपक्षीय बातचीत होगी। वहीं अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। इसमें भारत-अमेरिका के साझा हितों को लेकर बातचीत होगी। बता दें कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं।
भारतीय समयानुसार मोदी का शेड्यूल
रात 11 बजे: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक।
रात 12.45 बजे: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात।
रात 3 बजे: जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ बैठक।