जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम दो अक्टूबर के तक पहुंचेगी गोवा, जेएफसी का बॉम्बलिन एथलेटिक्स स्टेडियम होगा होम ग्राउंड

कुछ खिलाड़ी सैफ चैम्पियनशिप के बाद जाएंगे गोवा
जमशेदपुर, 22 सितम्बर (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग में भाग लेने के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम 30 सितम्बर से दो अक्टूबर के बीच गोवा पहुंचेगी. वहीं कुछ भारतीय खिलाडिय़ों के बाद में जाने की संभावना है क्योंकि सैफ चैम्पियनशिप 1 से 15 अक्टूबर तक होगी जिसमें जेएफसी के कुछ खिलाडिय़ों इंडियन नेशनल टीम में खेलने की संभावना है.
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब प्रबंधन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इंडियन सुपर लीग इस बार भी कोरोना महमारी के कारण गोवा में होगा जो 17 नवम्बर से शुरू होगा. वहीं जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का पहला मैच 21 नवम्बर को होगा. आईएलएल में भाग लेने के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम जमशेदपुर से 30 सितम्बर को गोवा जाएगी. टीम के जो भी खिलाड़ी हैं वे अपने-अपने शहर से व विदेशी खिलाड़ी भी 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक गोवा आएंगे. खिलाडिय़ों के साथ जेएफसी के जो भी कर्मचारी हैं उन्हें गोवा में आठ दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा उसके बाद वे अपने मैदान में प्रैक्टिस खेलेेंगे. इस बार जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का होम स्टेडियम बाम्बोलिन एथलेटिक्स स्टेडियम होगा. जेएफसी का दस मैच होम स्टेडियम में व तीन मैच अन्य स्टेडियम में होगा. जेएफसी का अन्य स्टेडियम तिलक मैदान व फटोर्दा स्टेडियम में सात मैच होगा. जेएफसी के खिलाडिय़ों का ट्रेनिंग ग्राउंड डॉन बास्को ग्राउंड पणजी होगा. जेएफसी के खिलाड़ी गोवा के सिदादे दे गोवा, डोना पौला होटल में पूरे आईएसएल तक ठहरेंगे जो ताज गु्रप का होटल है. खिलाडिय़ों की कोरोना से सुरक्षा के लिए होटल में आने-जाने के लिए अलग से गेट रहेगा. होटल से होम स्टेडियम की दूरी करीब 15 मिनट जबकि ट्रेनिंग ग्राउंड की 20 मिनट की दूरी रहेगी. जेएफसी के जो भी खिलाड़ी आईएलएल में भाग लेंगे उनका कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए रहेंगे. आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी जरूरी रहेगी. खिलाडिय़ों का बाहर से किसी तरह से सम्पर्क नहीं होने दिया जाएगा. पिछले वर्ष कोरोना को लेकर जो भी गाइडलान है उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
——————–
कुछ खिलाड़ी 16 अक्टूबर के बाद जाएंगे गोवा
सैफ चैम्पियनशिप से 1 से 16 अक्टूबर तक होगा जिसमें जेएफसी के कुछ खिलाडिय़ों का इंडियन नेशनल टीम में प्रतिनिधित्व करने की संभावना है. जो भी खिलाड़ी भाग लेंगे वे 16 अक्टूबर के बाद गोवा जाएंगे. संभावना है जेएफसी के 2-4 प्लेयर बाद में गोवा जाएंगे.
—————
ये हैं जेएफसी के खिलाड़ी
इंडियन सुपर लीग में भाग लेने के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने गोलकीपर के रूप में टी पी रहनेश, पवन कुमार, विशाल यादव, डिफेंडर लालडिलियन रेंथली, बोरिस सिंह, लालदिनपुइया पीसी, पीटर हास्ली, एली साबिया, अनस इडथोडिका, नरेन्द्रर, रिक्की लालामावना, संदीप मंडी, करन अमीन, मिडफील्डर एलेक्स लिमा, ग्रे स्टीवर्ड, प्रणय हल्दर, मोवस्सिर रहमान, जितेन्द्र सिंह, कोमल थटाल, फारुख चौधरी, सिमिंलीन, डौजल व फारवर्ड नेरिजुस वाल्किस, जॉर्ड मुरे व इशान पंडित का चयन किया है.

Share this News...