बिहार पुलिस का सिपाही 9.47 करोड़ का मालिक, पटना वाले घर समेत 9 ठिकानों को EOU ने घंटों खंगाला

पटना

बिहार पुलिस का सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज 9 करोड़ 47 लाख 66 हजार 745 रुपए की चल-अचल संपत्ति का मालिक निकला। सरकारी आमदनी से 544% अधिक की इनकी कमाई सामने आई है। चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने सिपाही के पटना में बेऊर थाना के तहत महावीर कॉलोनी वाले घर सहित अरवल और भोजपुर जिले के कुल 9 ठिकानों को खंगाला।
सूत्रों के जरिए राज्य सरकार को सिपाही और बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद सरकार ने अपने स्तर से इंटरनल जांच कराई। जब रिपोर्ट आई तो इनपुट सही मिला। इसके बाद आगे की कार्रवाई का जिम्मा EOU को सौंपा गया। इंटरनल जांच में मिले सबूतों के आधार पर सोमवार को FIR नंबर 18/21 दर्ज की गई।
इस केस में सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज के साथ ही उनके भाई सुरेंद्र कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, श्याम बिहारी सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार विमल, अशोक कुमार और भतीजा धर्मेंद्र कुमार को भी आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर ADG नैयर हसनैन खान के निर्देश पर बनाई गई 9 अलग-अलग टीमों ने छापेमारी शुरू की, जो देर शाम तक चली।

नौकरी के शुरुआत में 3 से 4 बीघा पुश्तैनी जमीन ही थी

7 भाइयों में सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज सबसे बड़े हैं। 13 मई 1988 को इन्होंने बिहार पुलिस में बतौर सिपाही की नौकरी जॉइन की थी। उस वक्त इनकी जॉइनिंग नालंदा जिला बल में हुई थी। अब तक यह 33 साल 2 महीने की नौकरी कर चुके हैं। पुराने सिपाही होने के नाते उनका वेतन करीब 70 हजार रुपए होगा। मूल रूप से भोजपुर जिले के सहरा थाना के तहत मुजफ्फरपुर गांव के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले इस सिपाही के पास 3 से 4 बीघा पुश्तैनी जमीन ही थी। जब नौकरी में आए थे तो सारे भाई भी इन पर ही आश्रित थे। संयुक्त परिवार में इनके अलावा कोई भी दूसरा शख्स सरकारी नौकरी में नहीं है। इसके बाद भी छापेमारी में करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली।

भाइयों के पास भी मिली काफी जमीन

पटना के जिस घर में नरेंद्र कुमार धीरज अपने परिवार के साथ रहते हैं, वो दो मंजिला है। भाई विजेंद्र कुमार विमल के नाम आरा के अनाइठ जगदेव नगर इलाके में 4 आवासीय जमीन, उदवंत नगर में कृषि की जमीन, भाई सुरेंद्र सिंह के नाम पर 10 जगहों पर आवासीय, व्यावसायिक और खेती वाली कीमती जमीन मिली है। भाई वीरेंद्र सिंह के नाम पर नाढ़ी में 50 डिसमिल खेती वाली जमीन मिली है।

ट्रक समेत कई गाड़ियां भी हैं

भाई अशोक कुमार के नाम आरा में 4 अलग-अलग जगहों पर आवासीय और खेती वाली जमीन है। भाई श्याम बिहारी सिंह के नाम पर आरा के गोढ़ना में एक आवासीय जमीन मिली है। भाई शशि भूषण सिंह के नाम पर नाढ़ी में 64.50 डिसमिल जमीन का एक प्लॉट मिला है। जबकि, भतीजा धर्मेंद्र कुमार के नाम पर जगदीश पुर के सेवथा में खेती वाली 51 डिसमिल जमीन मिली है। जमीन के अलावा इन्होंने कई गाड़ियां खरीद रखी हैं। इसमें कई ट्रक शामिल हैं। इसके अलावा अलग-अलग बीमा कंपनियों में भी इनका इंवेस्टमेंट मिला है। कई बैंक अकाउंट्स के डिटेल्स मिले हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है।

इन ठिकनों को टीम ने खंगाला

1. पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित नरेंद्र कुमार धीरज के घर पर।
2. भोजपुर जिले के सहार थाना के तहत मुजफ्फरपुर गांव स्थित पुश्तैनी घर।
3. अरवल में भाई अशोक के घर पर।
4. आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 4 मंजिला मकान पर।
5. आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 5 मंजिला मकान पर।
6. आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई विजेंद्र कयमर विमल के 5 मंजिला मकान पर।
7. आरा के नारायणपुर स्थित भाई श्याम बिहारी सिंह के मॉल और घर पर।
8. आरा के अनाइठ स्थित भतीजा धर्मेंद्र कुमार के आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान पर।
9. आरा के नारायणपुर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के छड़ व सीमेंट के दुकान और घर पर।

Share this News...