सिविल सोसाइटी के बैनर तले सरकार के समर्थन में आये शहर के दर्जनों संगठन
कोरोना के तीसरी लहर को ध्यान में रखकर ही हो जुबिली पार्क पर निर्णय : सिविल सोसाइटी
पॉलिटिकल माइलेज के चक्कर में लोगों की जान जोखिम में न डाले: संजय ठाकुर
Jamshedpur,20 Sept:जुबिली पार्क को राजनीति का अखाड़ा बनाने की जरूरत नहीं. यदि तीसरी लहर के कारण संक्रमण बढ़ा तो जिम्मेदारी कौन लेगा? झारखंड सरकार के कड़े फैसले के कारण ही राज्य में कोरोना नियंत्रण में आया है ,जबकि अन्य राज्यों में अभी भी स्थिति बिगड़ी हुई हैं।राज्य सरकार पूरे स्थिति की समीक्षा कर कर ही पार्क खोलने पर निर्णय ले. तब तक पूरा जमशेदपुर सरकार के साथ खड़ा हैं. उक्त बातें जमशेदपुर सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक बैठक में शहर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कही।
बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सिविल सोसाइटी के संयोजक संजय ठाकुर ने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है तो इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का कुशल नेतृत्व और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत हैं, कुछ लोग सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज के लिए आंदोलन का नाटक कर रहे हैं जबकि उनका उद्देश्य कुछ और हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के तमाम राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थाओं का समर्थन सरकार को हैं, सरकार स्थितियों का आकलन और समीक्षा कर ही कोई निर्णय ले ,ऐसी मांग जमशेदपुर सिविल सोसाइटी करता है।उन्होंने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने ही पार्क खुलवाया था जिससे मॉर्निंग और इवनिंग वाक करने वाले लोगों को आज सुविधाएं मिली हैं। इसलिए स्थितियों की समीक्षा के बाद ही वे उचित निर्णय ले।
श्री ठाकुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि समर्थन देने वाले संगठनों में जन सेवा समिति के किशोर यादव,सुभाष युवा मंच के पारसनाथ मिश्रा,बीइंग यूथ के संजय ठाकुर,ब्रह्मर्षि विकास मंच के प्रभात ठाकुर,वैश्य एकता मंच के जय प्रकाश साहू,बाबा बर्फानी सेवा समिति के अभय उपाध्याय,अवधेश सिंह अखाड़ा समिति के पप्पू सिंह,ब्राह्मण यूथ फ्रंट के धनंजय ठाकुर,डायमंड क्लब पिंटू महतो
आदिवासी बॉयज क्लब के शैलेंद्र बॉयपाई और संजय शर्मा,क्रांति बॉयज क्लब के विवेक सिंह और अनुज मोदी,एकता वेलफेयर सोसाइटी के शाहनवाज अहमद समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।