गुवा संवाददाता। भुवनेश्वर से गुवा आ रही मां बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। जिससे बस में सवार दो लोग तथा चालक व खलासी बाल बाल बचे। घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है। भुवनेश्वर से गुवा आने के दौरान गुवा एवं हाथी चौक मुख्य सड़क के बीच बिचाईकिरी गांव के पास बस का स्टेरिंग लॉक हो जाने के कारण सड़क के किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में मात्र दो ही लोग सवार थे ड्राइवर खलासी मिलाकर कुल 4 लोग। चारों बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना गुवा थाना को मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव घटनास्थल पहुंच बस में सवार चारों लोग को निकाल कर गुवा अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। ज्ञात हो कि गुवा से भुवनेश्वर जाने के लिए मां बस गुवा से शाम 6 बजे रवाना भुवनेश्वर के लिए होती है। और वही बस दूसरे दिन सुबह भुवनेश्वर से गुवा 6 बजे पहुंचती है। इस दुर्घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि रात में बस चलने के कारण बस चालक को झपकी आ गई थी, इस कारण से बस दुर्घटना होकर पलट गई।