आजाद नगर, गोलमुरी, सीतारामडेरा और बोड़ाम में रंगदारी और लूट कांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

जमशेदपुर 16 सितंबर संवाददाता जिला पुलिस की टीम में 10 और 11 सितंबर को शहर के 4 स्थानों आजाद नगर, गोलमुरी, सीतारामडेरा और बोड़ाम थाना इलाके में रंगदारी और लूट की घटना में शामिल कांड का खुलासा कर दिया। घटना में शामिल कुल पांच अपराधियों गिरफ्तार किया गया जिनमें तीन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है गिरफ्तार दो अभियुक्तों में साकची काशीडीह बागान एरिया तीन निवासी नेहाल सिंह और वाजिदपुर वैशाली बिहार निवासी नंदन कुमार उर्फ पंडित झा है। जबकि एक साथी फरार है सिटी एसपी ने बताया कि इनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन  मोटरसाइकिल दो हथियार एक देसी कट्टा और देसी पिस्तौल दो गोली 4 मोबाइल बरामद किया गया उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को ही तीन अभियुक्तों कुंवर सिंह रोड उलीडीह निवासी शाहनवाज उर्फ शाहरुख राजीव पथ मून सिटी उलीडीह  निवासी रवि कुमार शर्मा और आदित्यपुर सालडीह  बस्ती निवासी रोहित लोहार को जेल भेज चुकी है उन्होंने बताया कि पकड़े गए गए अपराधियों के द्वारा पहली घटना 10 सितंबर को आजाद नगर के निहाल नासिर के द्वारा निर्माणाधीन इनफिनिटी मॉल ओल्ड पुरुलिया रोड में स्थित है वहां पर पचास लाख कि रंगदारी के लिए गोली चलाई गई थी वही दूसरी ओर बोङाम  थाना अंतर्गत गेरुआ में उलीडीह निवासी ठेकेदार प्रभाकर साहू से रंगदारी की मांग की गई थी और फायरिंग की घटना हुई थी जिनका वाटर प्लांट है उनसे भी लाखों की रंगदारी मांगी गई थी वहीं दूसरी ओर 11 सितंबर को गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी में मनमोहन अग्रवाल एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था जब वह मोबाइल से बात करने लगे तो उससे मोबाइल लूटकर भाग गए थे 11 सितंबर की रात को ही सीतारामडेरा श्याम कुंज अपार्टमेंट निवासी विश्वनाथ अग्रवाल से सैलग रोड बाराद्वारी तारापुर कॉलोनी गेट के पास  अपराधियों के द्वारा गोली चला कर 4 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया गया.

Share this News...