प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
जुबिली पार्क विवाद पर भी लिया संज्ञान
रांची : महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड में विधि व्यवस्था में गिरावट पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि झारखंड एक सुंदर प्रदेश है लेकिन विधि-व्यवस्था खराब होने से माहौल बिगड़ गया है. महामहिम ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बुलाकर इस विषय पर चर्चा की और उन्हें माफिया तत्वों को गिरफ्तार कर जेल में डालने को कहा. उन्होंने कहा जब एक माफिया भी गिरफ्तार होता है तो उसका अपराध नियंत्रण पर अच्छा असर पड़ता है.
महामहिम ने उक्त बातें प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की नवगठित समिति के प्रतिनिधिमंडल से शिष्टाचार मुलाकात में कही.
उन्होंने कहा कि झारखंड में मीडिया सकारात्मक और बुद्धिमता से समाचारों का प्रकाशन करता है. राज्यपाल ने कहा कि यह चिंता की बात है कि प्रांत में जज की हत्या हो जाती है, अधिवक्ताओं पर घात लगाया जाता है, पत्रकारों पर हमले होते हैं. महामहिम ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को अपराधियों के गिने-चुने सरगना जो माफिया होते हैं उन्हें गिरफ्तार करने को कहा.
प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने कोल्हान के कुछ मुद्दों पर भी अनौपचारिक चर्चा की. कोल्हान में खासकर जमशेदपुर में बढ़ रही अपराधिक घटना पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की. जुबिली पार्क और उससे होकर गुजरनेवाले आम रास्ते की बंदी पर छिड़े विवाद पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के मंत्री और जिला कलेक्टर से बातें करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि शासन कानून के तहत जन भावना का आदर करते हुए चले इसके लिये वे कटिवद्ध हैं. महामहिम ने कहा कि वे एक सीमित कार्य अवधि के बाद यहां से चले जाएंगे लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि झारखंड हर मायने में खुबसूरत बने और विधि व्यवस्था काबू में रहे.
महामहिम ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा अपने कार्यक्रम में उपस्थित होने के निमंत्रण और अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि अभी उनका जमशेदपुर भ्रमण नहीं हुआ है, निकट भविष्य में जब उनका कार्यक्रम जमशेदपुर के लिये निर्धारित होगा, तब वे प्रेस क्लब में जरुर आएंगे.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संरक्षक बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष प्रशांत कुमार, महासचिव अंजनी पांडेय, कोषाध्यक्ष पिनाकी मजुमदार, उपाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, सचिव विनय पूर्ति, भोला प्रसाद का प्रतिनिधिमंडल महामहिम से शिष्टाचार मुलाकात के लिये अपराह्न एक बजे पहुंचा और उन्हें क्लब के गठन और सोसाइटी एक्ट में उसके विधिवत रजिस्ट्रेशन से अवगत कराया. महामहिम ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर को शुभकामनाएं दी.