जमशेदपुर, 14 सितम्बर (रिपोर्टर): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में इस बार सत्ता पक्ष में भारी फूट पड़ गई है. एक ओर से व्यापारियों के दवाब के बाद पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे जबकि उनके ही विरोध में चैम्बर के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका चुनाव लड़ेंगे. सुरेश सोंथालिया बुधवार को चुनाव लडऩे की औपचारिक घोषणा करेंगे. वहीं विजय आनंद मूनका ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. चैम्बर चुनाव में पिछले दो-तीन बार से विपक्ष का पूरी तरह से सफाया होने के कारण कोई भी चुनाव लडऩे के लिए आगे नहीं आए हैं. चुनाव में विपक्ष के टीम परिवर्तन ने दो बार चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण इस बार अभी तक कोई भी खुलासा नहीं कर रहे हैं.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 28 सितम्बर को होगा. कोरोना महामारी के कारण ई वोटिंग से मतदान होगा. 27 सितम्बर को ऑनलाइन एजीएम भी कराया जाएगा. वहीं चुनाव की प्रक्रिया को लेकर घोषणा कर दी गई है. चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यों की टीम भी गठित कर दी गई है. चुनाव कमेटी चुनाव की प्रक्रिया की तैयारी में जुट गई है. पिछले दो-तीन बार से चैम्बर के चुनाव में सत्ता पक्ष के लोग एकजुट नजर आ रहे थे. सत्ता पक्ष के विरोध में विपक्ष के टीम परिवर्तन के उम्मीदवार चुनाव लड़ते आ रहे थे लेकिन इस बार उनकी टीम अभी तक कहीं नजर नहीं आ रही है. सत्ता पक्ष में आपसी फूट पड़ गई है. चैम्बर के पदाधिकारी ही इस बार के चुनाव में दो गुट में नजर आने लगे हैं, हालांंकि कौन पदाधिकारी किस ओर जाएगा यह तय नहीं है. चैम्बर के वर्तमान अध्यक्ष अशोक भालोटिया दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. चैम्बर के संविधान के अनुसार अध्यक्ष व महासचिव लगातार दो टर्म तक ही अपने पद पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसलिए सुरेश सोंथालिया एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. वे दो टर्म पहले दो बार लगातार अध्यक्ष रह चुके हैं. चैम्बर के अन्य पदों पर भी रह चुके हैं. वहीं उनके विरोध में उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है. वे चैम्बर के महासचिव भी रह चुके हैं. पिछली बार एक टर्म होने के बाद भी अपनी टीम के दबाव में आकर भरत वसानी के लिए पद छोड़ दिया था जिसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. चैम्बर के भरत वसानी महासचिव हैं.
———————–
मानव केडिया व दिलीप गोलछा होंगे महासचिव पद के उम्मीदवार
चैम्बर चुनाव में सुरेश सोंथालिया गुट से कोषाध्यक्ष सीए दिलीप गोलछा महासचिव पद के उम्मीदवार होंगे जबकि विजय आनंद मूनका टीम से उपाध्यक्ष एडवोकेट मानव केडिया उम्मदीवार होंगे.
——————
चुनाव को लेकर 100 नामांकन पत्रों का वितरण
चैम्बर के चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है. मंगलवार को 100 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया. चैम्बर के सचिव सत्य नारायण अग्रवाल मुन्ना ने 30, नंद किशोर अग्रवाल ने 10 नामांकन पत्र लिए जबकि 60 अन्य लोगों ने नामांकन पत्र लिए. चैम्बर के पदाधिकारी पद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने के दौरान प्रत्येक उम्म्मीदवार को जीएसटी के साथ 4720 रुपये जबकि कमेटी सदस्य पद के लिए 2360 रुपये शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों को जीएसटी के साथ यह शुल्क लगेगा.
—————-
समाज के लोगों का दबाव नए लोगों को दें मौका
चैम्बर के चुनाव में मारवाड़ी समाज के कुछ लोग भी सामने आ गए हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम में साकची में समाज के लोगों की भी बैठक हुई जिसमें सुरेश सोंथालिया पर अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए नए लोगों को चुनाव लडऩे का मौका देने का दबाव बनाया. इस पर सुरेश सोंथालिया ने सवाल किया कि आखिर नए लोग कौन होंगे तो कहा गया कि नीचे के पदाधिकारियों को मौका दिया जाए. इस बार पर सहमति नहीं बनी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चैम्बर के सभी पद के लिए नए उम्मीदवारों को मौका दें. उन्होंने कहा कि जो भी पुराने लोग हैं उन्हें चुनाव नहीं लडऩा चाहिए. उनके सवाल पर समाज के लोगों ने भी चुप्पी साध ली. माना जा रहा कि समाज के कुछ लोग सुरेश सोंथालिया को चुनाव नहीं लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि अधिकतम व्यापारी सुरेश सोंथालिया को अध्यक्ष बनाना चाह रहे हैं.