सरायकेला, सरायकेला थाना अंतर्गत कुदंरसाई मैं मंगलवार को हीरो सर्विस सेंटर मैं कार्यरत लक्ष्मीपोसी टोला रुगड़ीसाई के 24 वर्षीय दीयरध्वज महतो उर्फ सम्राट मां तो का सव उसके किराए के मकान के बरामदा में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उसके कमर पर गहरी चोट की निशान है। परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं जिसके विरोध में मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार दीगरध्वज महतो उर्फ सम्राट कूदरथाई में किराए के मकान में रहता था और सरायकेला के हीरो सर्विस सेंटर में कार्यरत था। बताया जाता है कि सोमवार को अपराहन 1:00 बजे वह आधा बेला की छुट्टी लेकर गया था। जाते समय उसने कहा के वह अपराहन में नहीं आज आएगा क्योंकि कुछ काम है। मंगलवार को सुबह उसका शो किराए के मकान के बरामदा में औंधे मुंह पड़ा हुआ था। जब मकान मालिक को इसकी सूचना मिली तो तो उन्होंने आकर शव को देखा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका ए वारदात का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम होते होते मृतक के परिजन एवं गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और घटना के विरोध में सदस्य मार्टम हाउस के पास सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि सम्राट महतो की हत्या की गई है। उनकी मांग है कि अविलंब हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। घटना को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश गंभीरता से लेकर अपने अस्तर से जांच में जुट गए हैं और उन्होंने सराइकेला पुलिस को घटना की तहकीकात करने का निर्देश दिया है।