मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने PHED अधिकारियों को चेताया,रूटीन मोड के बजाए समयबद्ध ढंग से काम करें

Chaibasa,13 Sept: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में चाईबासा परिसदन सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत चाईबासा/चक्रधरपुर/सरायकेला प्रमंडल अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार सिंह सहित सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित हुए। में किया गया। मंत्री ने उन्हें रूटीन मोड में कार्य करने की परिपाटी त्याग कर जिम्मेदारी पूर्वक समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि विभाग का लक्ष्य काफी बड़ा है तथा पड़ोसी राज्यों की तुलना में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हम पीछे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के उपरांत कोविड-19 वायरस संक्रमण के बावजूद 9,00,000 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में विभाग ने सफलता पाई है। इसके बावजूद हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है जिसके तहत विभाग को लगभग 59,26,000 घरों में वर्ष 2024 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है और इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है।

मंत्री ने बताया कि समीक्षा के क्रम में तीनों प्रमंडलों का कार्य संतोषजनक पाया गया, परंतु कार्य में तीव्रता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में विभाग द्वारा कई बृहद जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा । बहुत सारी योजनाएं निविदा प्रक्रिया में है एवं कुछ का कार्य आवंटन भी हुआ है, ऐसी योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाना है। मंत्री ने शहरी जलापूर्ति योजना के संदर्भ में कहा कि उक्त योजना पर भी विभाग की विशेष नजर है तथा दिसंबर माह में अधिकतम घरों में जलापूर्ति संयोजन सुनिश्चित करते हुए इसका लोकार्पण किया जाएगा।

Share this News...