जमशेदपुर 13 सितंबर संवाददाता सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे प्रकरण को लेकर 15 सितंबर को 8 सदस्यीय कमेटी तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर ए मसकीन से मिलकर अपना पक्ष रखेगी। टीम का नेतृत्व सीजीपीसी के कन्वेनर दलजीत सिह दली करेंगे. टीम में मनजीत सिंह दीपक गिल समेत अन्य गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान होंगेे मालूम हो कि शिव प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला पर कातिलाना हमला मामले में गुरमुख सिंह ,अमरजीत सिंह अंबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाद में दोनो को जमानत मिल गयी। उसके बाद मुखे ने सीजीपीसी की प्रधान की कुर्सी संभाल ली। और सामाजिक फैसले दिए गए. इसपर गुरुचरण सिंह बिल्ला ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार से न्याय की गुहार लगाई . उसके बाद जत्थेदार द्वारा मुखे पर पंथिक कार्रवाई करते हुए प्रधान की कुर्सी छोडऩे का आदेश जारी किया गया और कहा गया कि बरी होने के बाद चुनाव लड़ कर जीतने पर प्रधान की कुर्सी संभाले. परंतु उन्होंने जत्थेदार दार के आदेश की अवहेलना की .जत्थेदार द्वारा मुखे को मंच से बोलने और सम्मानित करने पर भी रोक लगाई गई थी इसके बावजूद सोनारी और कदमा बिरसानगर मेंं सम्मानित किया गया और बोलने भी दिया गया जिसके आलोक में तक ने कार्रवाई करते हुए उनके प्रधानों को नोटिस जारी किया है.