केबुल कंपनी (INCAB) के पुनरूद्धार का मामला:सरकार सहयोग को तैयार बशर्ते प्रबंधन सामने आए

Jamshedpur,13 Sept: केबुल कंपनी (इंकैब) के पुनरूद्धार के बारे में विभिन्न विकल्पों की तलाश के लिए झारखण्ड सरकार के उद्योग विभाग में आज एक बैठक हुई, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय तथा उद्योग विभाग की सचिव श्रीमती पूजा सिंघल और उद्योग निदेशक, जितेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार इस मामले में काफी गंभीर हैं और हस्तक्षेप करने के लिए तैयार है, बशर्तें कोई एक सार्थक विकल्प सामने आ जाय।
श्री राय ने बताया कि मार्च, 2020 से सितम्बर, 2021 के बीच वे तीन बार इस मुद्दे को विधानसभा में ध्यानाकर्षण, निजी संकल्प, अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से उठा चुके हैं। परन्तु हर बार सरकार का एक ही प्रकार का जवाब आता है कि इन्कैब एक प्राइवेट कम्पनी है जिसका मामला NCLT में चल रहा है और कम्पनी के प्रबंधन ने कभी भी सरकार से इसे पुनर्जीवित करने के लिए पैकेज देने का अनुरोध नहीं किया। झारखण्ड सरकार की 2016 की उद्योग नीति और हाल ही में घोषित हुई 2021 की उद्योग नीति में बीमार उद्योगों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान है, बशर्तें बीमार कम्पनी का प्रबंधन इसके लिए सरकार के पास ठोस प्रस्ताव के साथ पहुँचे।
श्री राय ने याद दिलाया कि केबुल वर्कर्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ मैं स्वयं इस मामले को लेकर 16 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री से मिला था और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को भी अभ्यावेदन सौंपा था। इसके बाद झारखण्ड राज्य औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति-2016 की कंडिका- 6.15.2 के आलोक में इंकैब इंडस्ट्री को पुनस्र्थापित करने के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर वार्ता हुई थी। मुख्य सचिव ने 28 अगस्त, 2020 को निर्देश दिया था कि इस मामले में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से एक विस्तृत प्रतिवेदन मांगा जाय। यह आदेश विभागीय पत्रांक-4/स.भू., पूर्वी सिंह.-33/2020-1961/रा., दिनांक 08.08.2020 को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भेजा गया। इसके आलोक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने पत्रांक 247/टी.एल. दिनांक 06.07.2021 द्वारा एक विस्तृत प्रतिवेदन झारखण्ड सरकार को भेज दिया है जिसमें इंकैब के बीमार होने और इसे बीमार करने वालों की भूमिका का विस्तृत वृतांत है। प्रतिवेदन में उपायुक्त ने कहा है कि उक्त बीमार कंपनी के पुनरूद्धार एवं उसके श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं कल्याण नीतिगत मामला प्रतीत होता है जो सरकार के स्तर से ही संभव होगा।
श्री राय ने उद्योग सचिव से कहा कि उपायुक्त का प्रतिवेदन और केबुल मजदूरों का अभ्यावेदन झारखण्ड सरकार द्वारा इंकैब के मामले में NCLT के हस्तक्षेप करने के लिए पर्याप्त आधार है। निर्णय हुआ कि इस मामले में मुख्य सचिव स्तर पर पहल की जाय और सरकार से इस मामले में स्पष्ट आदेश प्राप्त किया जाय। श्री राय ने कहा कि इस बारे में वे कल एक ठोस प्रस्ताव के साथ मुख्य सचिव से मिलेंगे और विषय उनके सामने रखकर सरकार का आदेश प्राप्त करने की पहले करेंगे।

ह0/-
(सरयू राय)

Share this News...