जमशेदपुर 12 सितंबर । कदमा गुरुद्वारा के प्रधान सरदार सुखविंदर सिंह, ट्रस्टी राजबीर कलसी और अन्य ने लिखित माफीनामा सौंपा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे को बुलाया था जिसके लिए वे माफी मांगते हैं । ट्रस्ट ने फैसला लिया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब के जत्थेदार रंजीत सिंह के समक्ष पेश होकर जब तक माफी नहीं मांगते हैं तब तक के लिए ट्रस्टी कार्यभार संभालेंगे। 20 सितंबर को प्रधान सुखविंदर सिंह तख्त श्री पटना साहिब में जाकर जत्थेदार रणजीत सिंह गौहर से मिलकर मुखे के मामले को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। मालूम हो कि जत्थेदार साहब द्वारा मुखे को किसी भी सिख मंच से बोलने और सम्मानित करने पर रोक लगाई गई थी जिसके बावजूद सोनारी और कदमा में उन्हें मंच पर बुलाया गया था।