डा. अजय बोले ‘खोलो जुबिली पार्क’ सुबह-सुबह किया दौरा

जमशेदपुर, 11 सितंबर (रिपोर्टर) : जुबिली पार्क का मुख्य सडक़ को आम लोगों की आवाजाही के लिये खोलने के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डा. अजय कुमार ने आज जुबली पार्क का दौरा किया और इसे बंद करने पर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. डॉ अजय के साथ जमशेदपुर कांग्रेस के कई नेता, समर्थक, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
डॉ अजय ने इस दौरान कहा कि उन्होंने टाटा स्टील के अधिकारी और यहां तक कि जिला प्रशासन से बात की है. उन्हें ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन ने अज्ञात कारणों से जुबिली पार्क को फिर से खोलने पर रोक लगा रखी है. जिला प्रशासन तानाशाह जैसा व्यवहार क्यों कर रहा है? उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी मर्जी से काम नहीं कर सकता, उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि जमशेदपुर के लोगों की मांग है कि पार्क को तत्काल खोला जाए. डॉ अजय ने कहा कि जब रांची, चाईबासा में पार्क खुल गए हैं तो जमशेदपुर जिला प्रशासन किसका इंतजार कर रहा है? डा. अजय ने कहा कि अगर जल्द ही जुबिली पार्क नहीं खोला गया तो वे और उनकी पार्टी इस संबंध में सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगी. ज्ञात हो कि गतदिनों इस मुद्दे पर विधायक सरयू राय तथा भाजपा नेता अभय सिंह भी काफी मुखर होकर इसे खोलने की मांग की थी.

Share this News...