कुणाल षाड़ंगी बोले लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्‍या, अभय ने कहा सरकार भाजपा से डरी

विधानसभा घेराव कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ लाठी चलाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। तुष्टिकरण की राजनीति से धर्मांध बनी सूबे की गठबंधन सरकार जनाक्रोश और सशक्त भाजपा के आक्रामक तेवर से घबरा गई है। अपने गलत मंसूबों की पूर्ति के लिए यूपीए गठबंधन सरकार उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को कुचलना चाहती है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य को अशांत करने और अपनी विफलताओं को छिपाने की रणनीति के तहत ही हेमंत सरकार ने नमाज़ रूम पॉलिटिक्स को हथियार बनाया। कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम द्वय रघुवर दास व बाबुलाल मरांडी सहित कई माननीय सांसद व विधायक एवं सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से तुष्टिकरण से प्रेरित होकर लाठीचार्ज को अंजाम दिया गया। कहा कि संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
तालिबानी समर्थक सरकार से भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: अभय सिंह
धनबाद संगठन प्रभारी अभय सिंह ने कहा सरकार जनसैलाब को देखकर घबरा गई और लाठीचार्ज कर दी जिसमे अनेक कार्यकर्ता घायल हो गए। कई महिला कार्यकर्ताओं को चोट लगी। उन्होंने कहा जब तक विधानसभा परिसर के अंदर अलग रूम के आवंटन को रद्द नहीं किया जाता है तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सर्व धर्म समभाव की बातें की और लोक आस्था के मंदिर पर संवैधानिक रूप से सारे मजहब के लोगों को बराबर सम्मान था, लेकिन हेमन्त सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण नीति अपनाते हुए तालिबानी व्यवस्था कायम करना चाहती हैं ।आज लोकतंत्र का मंदिर शर्मसार हो गया । हेमंत सरकार जब से बनी है बालू लूट, चोरी ,डकैती ,हत्याएं बिल्कुल आम बात हो गयी है ।मात्र 2 वर्ष के अंदर 3000 से अधिक हत्याएं, 2700 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हुई है ।आज तालिबानी समर्थक विधायकों के सहारे सरकार चल रही है।
कांग्रेस का चाल- चरित्र- चेहरा डॉक्टर इरफान अंसारी जैसे नेताओं द्वारा तालिबानी के समर्थन पर दिया गया भाषण प्रमाणित करता है । ये पाकिस्तान के हिमायती लोग हैं। देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खंडित करने का उनका प्रयास हम सफल नहीं होने देंगे।
सरकार डर के मारे आंसू गैस , पानी के फव्वारे और लाठीचार्ज कर बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, रघुवर दास आदि नेताओं को निशाना बनाकर मारना चाहती थी, लेकिन जांबाज कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचा लिया।

◆ लोकतंत्र के मंदिर को धार्मिक तुष्टिकरण से आज़ादी दिलाने तक संघर्ष करेंगे : दिनेश कुमार

झारखंड विधानसभा में नमाज़ के लिए कमरा आवंटित करने के मुद्दे पर घिरी हेमंत सरकार द्वारा भाजपाईयों पर लाठीचार्ज की पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने तीव्र भर्त्सना किया। कहा कि सरकार विकास के विभिन्न योजनाओं पर पूर्णतया विफल है। जनता में आक्रोश व्याप्त है। इसी का प्रतिफ़ल है कि सरकार दलीय आधार पर पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव कराने से घबरा रही है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकार ने धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति को सरकारी मुहर लगाने की नाकाम कोशिश की है। हेमंत सरकार ने लोकतंत्र के मंदिर को वोट बैंक की सियासत के लिए इस्तेमाल किया है जिसका भाजपा प्रतिकार करती रहेगी। दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार की लाठियां भाजपाईयों के मनोबल को नहीं तोड़ सकती। लोकतंत्र के मंदिर को धार्मिक तुष्टिकरण से आज़ादी दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।

Share this News...