Adhunik Power : ग्रामीणों का अनोखा सत्याग्रह, कंपनी के पदाधिकारियों को कीचड़ भरी सड़क में चलवाया पैदल

शुरू हुआ सड़क की दुर्दशा सुधारने का काम

Jamshedpur,8 Sept : बार-बार सड़क की दुर्दशा सुधारने की मिन्नत करने से जब बात नहीं बनी ,तब पदमपुर, हरिहरपुर, रहारगोरा गांव के ग्रामीणों ने आधुनिक कंपनी प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए बुधवार को अनोखा सत्याग्रह किया । महिलाओं के एक बड़े समूह के नेतृत्व में ग्रामीण टाटा कांड्रा रोड से आधुनिक पावर लिमिटेड कंपनी के मुख्य द्वार तक जाने वाली कीचड़ भरी सड़क के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए । सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियों को वहीं खड़ा करवा दिया और सभी से सड़क पर पैदल चलते हुए कंपनी जाने का अनुरोध किया गया, ताकि ग्रामीणों को हो रही तकलीफ से पदाधिकारी रूबरू हो सकें । मजबूरन निजी गाड़ियों में आने वाले पदाधिकारी से लेकर बसों में आने वाले कर्मचारी तक सभी को उस कीचड़ भरी गड्ढों वाली सड़क पर पैदल ही अपने ऑफिस जाना पड़ा। ग्रामीणों के इस सत्याग्रह का सकारात्मक परिणाम भी तत्काल आ गया और सड़क की दुर्दशा सुधारने के लिए जेसीबी को सड़क की ऊपरी परत छीलने के लिए भेज दिया गया । इसके तत्काल बाद सड़क की दुर्दशा सुधारी जाएगी । ग्रामीणों के आंदोलन और तत्काल आए सकारात्मक परिणाम की दिनभर पूरे क्षेत्र में चर्चा होती रही ।

Share this News...