Jamshedpur,8 Sept : कल देर रात बहरागोडा स्थित आवास में अचानक डॉक्टर दिनेश षाड़ंगी को साँस लेने में तकलीफ़ हुई और सीने में दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें लगभग रात के 1.30 बजे टीएमएच लेकर आए। इमरजेंसी में प्राथमिक जाँच के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में तुरंत भर्ती करवाया गया।
अभी टीएमएच में डॉक्टरों की टीम उनकी जाँच कर रही है और और सारी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की चिकित्सा प्रक्रिया पर निर्णय होगा। पिता का स्वास्थ्य अचानक ख़राब होने की खबर पाकर उनके पुत्र सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षडंगी भी देर रात टीएमएच पहुँचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुणाल ने बताया कि अभी उनके पिता की हालत ख़तरे से बाहर है लेकिन सारी रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर अंतिम निर्णय लेंगे। कुछ महीने पहले भी उन्हें टीएमएच में भर्ती करवाया गया था जहां से उन्हे बेहतर चिकित्सा हेतु कोलकाता रेफ़र किया गया था । फिर स्वस्थ होकर वे घर लौटे थे।