कीनन स्टेडियम में कल से वॉक इन मोड में Vaccination, 3 PM से रात 10 बजे तक टीकाकरण

महिलाओं, बुजुर्गों व निःशक्त जनों के लिए होगी अलग कतार की व्यवस्था, सुगमता पूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम के संचालन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

Jamshedpur,5 Sept: कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर में प्रस्तावित कोविड टीका केंद्र 6 सितंबर से शुरू हो जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार वैक्सीन की उपलब्धता के मुताबिक नए सेशन साइट शुरू किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कीनन स्टेडियम में कल से टीकाकरण कार्य शुरू होगा। कीनन स्टेडियम का सेशन साइट दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। स्टेडियम में महिलाओं, बुजुर्गों व निःशक्त जनों के लिए अलग कतार की व्यवस्था होगी ,ताकि उन्हें टीकाकरण के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़े। साथ ही लाभुकों की सुविधाओं को देखते हुए टीका केंद्र पर पेयजल, शौचालय की उचित व्यवस्था की गई है ताकि सुगमता पूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किया जाए ।

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड वैक्सीन उपलब्ध है । मुख्यालय से भी लगातार आपूर्ति में कोई कमी नही की जा रही है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा सेंटर सन्चालित करते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीका उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसी सेंटर पर भीड़ जमा नहीं हो जिससे विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा आये। इसलिए मांग के अनुरूप नए सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, ताकि टीका लेने में भी लाभुकों को कोई असुविधा नहीं हो । कीनन स्टेडियम में देर रात तक वैक्सीन सेंटर सन्चालित किया जा रहा ।इससे शाम में ऑफिस से आने वाले लोगों को टीकाकरण में सुविधा होगी। लाभुकों से मास्क का प्रयोग व अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की गई है ।

Share this News...