बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का विरोध

Bokaro,5 Sept: बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने का विरोध शुरू हो गया है ,बीआईटी सिंदरी के सभी प्रोफेसरों ने आज शिक्षक दिवस के दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से परिसदन में मिलकर बीआईटी सिंदरी को बचाने की अपील की . सबसे पहले राजेश ठाकुर ने उनसे मुलाकात करने आए सभी प्रोफेसरों को शिक्षक दिवस के मौके पर गुलाब फूल भेंट कर उनका सम्मान किया।
राजेश ठाकुर से बीआईटी के प्रोफेसरों ने कहा कि बीआईटी सिंदरी गरीब छात्रों के लिए वरदान है, लेकिन पूर्व की रघुवर सरकार के समय से इसे ऑटोनॉमस बॉडी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर वर्तमान सरकार में भी अधिकारी इस पर पहल कर रहे हैं। ऐसे में झारखंड की धरोहर को बचाने की जरूरत है। प्रोफेसरों ने बताया है कि प्रत्येक सेमेस्टर में 50 गरीब बच्चों का मेरिट के आधार पर बीआईटी सिंदरी में दाखिला लिया जाता है जिससे बच्चे कम खर्चे पर बीआईटी में पढ़ पाते हैं। ऐसे में सरकार को इस दिशा में सोचना चाहिए ताकि गरीब बच्चों के साथ झारखंड का भी कल्याण हो सके। सभी प्रोफेसरों की बात सुनने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीआईटी सिंदरी बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की सोच का एक बहुत बड़ा परिणाम है। ऐसे में उनके सपनों को हम किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। भाजपा की सरकार ने जिस प्रकार से बीआईटी सिंदरी को ऑटोनॉमस बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, उसे हम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अविलंब स्थगित करने की बात करेंगे ।उन्होंने कहा कि बीआईटी सिंदरी गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक उम्मीद की किरण है। ऐसे में बेलगाम अधिकारी इस तरह की हरकत कर बीआईटी सिंदरी को बर्बाद करना चाहते हैं जिसे हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष से मिलने वालों में प्रफुल्ल शर्मा, अध्यक्ष बीआईटी, सिंदरी टीचर एसोसिएशन,अमर प्रकाश सिन्हा सचिव बीआईटी सिंदरी टीचर एसोसिएशन, कृष्ण मुरारी चितरंजन शर्मा इम्तियाज अहमद सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Share this News...