Jharkhand विधान सभा: नमाज के लिए विशेष कक्ष आवंटित, भाजपा का तीव्र प्रतिवाद

Ranchi,4 Sept : झारखंड विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा अध्यक्ष द्वारा नमाज अता करने के लिए एक विशेष कक्ष आवंटित करने पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा है विधानसभा लोकतंत्र का वह मंदिर है, जिसे किसी धर्म या पंथ की परिधि में समेट कर नहीं रखा जा सकता।
लेकिन झारखंड विधानसभा में किसी वर्ग विशेष के लिए नमाज कक्ष का आवंटन किया जाना न केवल एक गलत परंपरा की शुरुआत है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विपरीत है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से अविलंब इस निर्णय को वापस लेने का अनुरोध किया है, अन्यथा BJP Jharkhand इस निर्णय के विरुद्ध सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी।
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने इसे तुष्टिकरण की हद बतायी।

Share this News...