Jamshedpur,29 August : बर्मामाइंस रेल पुल की मरम्मत कराने का निर्देश जुगसलाई नगरपालिका को दिया गया। उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा इस पुल पर सड़क की मरम्मत की लगातार उपेक्षा की जा रही थी। उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में उनसे रेलवे के किसी अधिकारी से कोई बात नहीं हुई। सड़क की खराब हालत के मद्दे नज़र दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जुगसलाई नगरपालिका को मरम्मत करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि पुल पर सड़क जहां तहां टूट गयी है । दोनों एप्रोच भाग पर खतरनाक गड्ढे हो गए हैं जिनमे वाहन खासकर दुपहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। रेलवे स्टेशन से बर्मामाइंस, साकची, गोलमुरी की ओर आने जाने वाले लोग घर से शुभ यात्रा पर निकलते हैं और स्टेशन पर ही दुर्घटना की आशंका से त्रस्त रहते हैं। नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रेलवे DRM और DC को ज्ञापन दिया गया । कल रात सरदार शैलेन्द्र सिंह ने ही एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी थी कि रेलवे और उपायुक्त के बीच बात हुई है और सड़क मरम्मत शुरू हो गयी। फिलहाल मरम्मत का इंतज़ार है। इसके साथ ही रंग कंपनी गेट के पास ओवर ब्रिज के नीचे दोनों आने और जाने वाली सड़क पर भी गड्ढे बन गए हैं और बारिश के कारण तालाब बन गए हैं जिनमे छोटे वाहनों के चक्के डूब जाते हैं। रेलवे इस जन असुविधा के प्रति भो बेपरवाह है।