ब्रसेल्स
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से हर रोज दिल दहलाने वाली तस्वीरें आ रही हैं। कहीं, तालिबान के खौफ से मासूम को अमेरिकी सैनिकों को सौंपते लोग तो कहीं आत्मघाती हमले के शिकार हुए लोग। दुनिया के अधिकतर देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने मे जुटे हुए हैं कई ऐसे भी हैं जो युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के नागरिकों को भी अपने यहां शरण दे रहे हैं। ऐसी ही एक शरणार्थी बच्ची की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है।
बेल्जियम के एयरपोर्ट पर ली गई तस्वीर
दरअसल, तस्वीर में दिख रही छोटी बच्ची अपने परिवार के साथ तालिबान के चंगुल से निकलकर सुरक्षित यूरोपीय देश बेल्जियम पहुंची है। अपने परिवार के पीछे चलती यह लड़की ब्रसेल्स पहुंचने के बाद खुशी से उछलते हुए दिखाई दे रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे साल की सबसे अच्छी तस्वीर करार दे रहे हैं। यह तस्वीर एयरपोर्ट के अंदर ली गई है।
बेल्जियम के पूर्व पीएम ने शेयर की तस्वीर
मेल्सब्रोएक सैन्य हवाई अड्डे पर रॉयटर्स फोटोग्राफर जोहाना गेरोन द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री गाय वेरहोफस्टाड ने भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह तब होता है जब आप शरणार्थियों की रक्षा करते हैं … बेल्जियम में आपका स्वागत है, छोटी बच्ची!
लोग बोले- सदी की सबसे अच्छी तस्वीर
देखते ही देखते यह तस्वीर जल्द ही वायरल हो गई। कई लोगों ने इस खूबसूरत तस्वीर को कमेंट के साथ शेयर किया है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि बेल्जियम में इन बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। उधर अफगानिस्तान के हालात दिन-प्रतिदिन और बुरे होते जा रहे हैं। लोगों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों के सामान फुटपाथ पर बेचकर खाने की व्यवस्था कर रहे हैं।