हजारों करोड़ रुपये निवेश का हुआ एमओयू

*दिल्ली-रांचीः नई दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के समक्ष इंवेस्टर मीट में उद्योग विभाग के साथ औद्योगिक घरानों ने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये झारखंड में निवेश करने का एमओयू किया।

*सेल करेगा 4000 करोड़ रुपये का निवेश*

स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) 3 वर्षों में राज्य में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दौरान गुआ माइंस में और एक पैलेट पलांट का निर्माण करेगा।*

*टाटा स्टील करेगा 3000 करोड़ का निवेश*

टाटा स्टील अगले 3 साल में झारखंड में 3000 करोड़ रुपये कोयला एवं लौह अयस्क के खदान और स्टील उत्पादन के क्षेत्र में निवेश करेगा।

*डालमिया करेगा 758 करोड़ का निवेश*

डालमिया भारत ग्रुप द्वारा 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश एक नई सीमेंट यूनिट, एक सोलर पॉवर पलांट तथा एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में पीपीपी मोड में होगा।

*आधुनीक पॉवर करेगा 1900 करोड़ रुपये निवेश*

आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिर्सोसेज झारकंड में 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

*प्रेम रबर वर्कस करेगा 50 करोड़ रुपये का निवेश*

प्रेम रबर वर्कस लेदर पार्क और फुटवियर में 50 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, जिससे 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
इनवेस्टर्स समिट 2021 में इंडस्ट्रियल पॉलिसी का हुआ लोकार्पण*

इंडस्ट्रियल पॉलिसी में निवेशकों के महत्वपूर्ण सुझाव को दी गई जगह*

*• इनवेस्टर्स समिट में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का हुआ एमओयू*

*• राज्य में लगभग 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं एक से डेढ़ लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार*

*• राज्य में माइंस मिनरल्स के अतिरिक्त पर्यटन, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, फार्मासिटिकल्स आदि क्षेत्रों में भी असीम संभावनाएं।*
*—-मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन*
=======================
*• झारखण्ड का मानव संसाधन मेहनती एवं सरल है*

*• राज्य का मौसम और प्राकृतिक संसाधन निवेशकों के लिए मुफीद*

*• राज्य में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं*

*—–मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह*
========================

*• उद्योग सचिव ने प्रेंजेंटेशन के माध्यम से जेआईआईपी, इथनॉल पॉलिसी, रोड कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक वेकिल पॉलिसी, आदित्यपुर क्लस्टर की दी जानकारी*

*• उद्योग स्थापित करने के लिये सरकार के पास 1000 एकड़ जमीन का लैंड बैंक*

*• सोलर पार्क, ऑटो हब, इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के हब के रूप में जाना जायेगा झारखण्ड*

*—-उद्योग सचिव पूजा सिंघल*

==========================
*

Share this News...