जमशेदपुर, 26 अगस्त : जुबिली पार्क का मेन गेट खुलवाने को लेकर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा किये गये प्रयास के लगभग 10 दिनों बाद भाजपा महानगर की नींद टूटी. आज महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने यह बयान जारी कर हलचल मचा दी कि पार्क के बीच से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखा जाना चाहिये, जबकि शहर के अधिकतर लोग इसे खोले जाने के पक्ष में दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसा बयानबाजी कर वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से घिरते नजर आ रहे हैं. दबीजुवान से कार्यकर्ता इस बयान की निंदा पर अपना ऐतराज जता रहे हैंैं.
ज्ञात हो कि कोरोनाकाल के समय से ही मुख्य गेट को टाटा प्रबंधन ने बंद कर दिया था. राज्य के सभी पार्कों को खोलने का सरकार के दिशा-निर्देश आने के बाद इसे खोला जरुर गया, लेकिन इसमें प्रवेश के लिये पहचान पत्र दिखाने की अनिवार्यता कर दी गई. राज्य के एक मंत्री ने बकायदा अपनी पहचान पत्र दिखाकर इंट्री लेते हुए इसकी शुरुआत की थी. बाद में विधायक सरयू राय ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए 16 अगस्त को पार्क का भ्रमण किया. उन्होंने पाया था कि पार्क के गेट को बंद करने के साथ-साथ लेक के समीप मुख्य सडक़ को काटकर वहां मिट्टी डालकर घाट लगाने की तैयारी हो रही है. जिले के उपायुक्त ने भी तत्काल इसपर संज्ञान लेते हुए परिचय पत्र दिखाने की वाध्यता समाप्त करने तथा घास को उखाड़ते हुए सडक़ मरम्मत करने का आदेश जारी किया. इसके दो दिन बाद सरयू राय ने पुन: पार्क का भ्रमण कर व्यवस्था को देखा था. उसके बाद से लोगों को बिना परिचय पत्र दिखाकर इंट्री मिलनी शुरु हो गयी. अब भाजपा महानगर अध्यक्ष के उपरोक्त बयान ने भूचाल ला दिया है.
जुबिली पार्क से वाहनों का आवागमन बंद ही रहे : गुंजन
भाजपा के जमशेदपुर हानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जुबिली पार्क के बीचोंबीच वाहनों के आवागमन को पूर्णत: बंद रखने की वकालत की है. वर्तमान व्यवस्था को सही ठहराते हुए उन्होंने इसके लिये पर्यावरण को हो रहे नुकसान का हवाला दिया. कहा कि उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेरीन ड्राइव की ओर से आनेवाले लोगों के लिए एक और प्रवेश द्वार खोला जाना चाहिये, ताकि वे पार्क में प्रवेश कर सके. साथ ही उन्होंने पार्क में अन्य सुविधाएं बढ़ाने का सुझाव कंपनी प्रंबधन को दिया. ज्ञात हो कि वर्तमान में जुबिली पार्क का दोनों गेट बंद है.
जमीन खिसकता देख हो रहे सक्रिय : आकाश
भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह ने कहा कि जुबिली पार्क का मामला शहर के नागरिकों की सुविधा से जुड़ा है और इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और ना ही किसी भी दल को इस मुद्दे को अपने प्रतिष्ठा है जोडक़र देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के बयानों से यह प्रतीत हो रहा है की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा जनहित के इस महत्वपूर्ण विषय पर किए गए सार्थक पहल से राजनीतिक दलों की जमीन खिसक रही है और मजबूरन वे जनहित के विरुद्ध बयान दे रहें हैं.
बयान देने के पूर्व पश्चिम के कार्यकर्ताओं . की राय लें : अजय श्रीवास्तव
जमशेदपुर पश्चिम के प्रभारी, सोनारी मंडल अध्यक्ष व महानगर के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष रहे अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा के जमशेदपुर पूर्वी विस के नेताओं द्वारा जुबिली पार्क गेट को बंद अथवा खोलने संबंधी बयान देने के पूर्व जमशेदपुर पश्चिम (सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर आदि) के कार्यकर्ताओं का विचार जानना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस विस क्षेत्र के 164 बूथ के मतदाताओं से उनकी राय लेकर ही कोई बयान जारी करना चाहिये. क्योंकि इस गेट के बंद रहने से सर्वाुिधक असर इस क्षेत्र के लोगों को पड़़ा है.
देवेन्द्र-मोदी कर चुके हैं गेट खोलने की मांग
एक ओर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव आज जुबिली पार्क गेट बंद रखने की मांग कर डाली, जबकि कुछ दिनों पूर्व पार्टी के वरीय नेता देवेन्द्र सिंह (पश्चिम विस के पूर्व प्रत्याशी) भी गेट खोलने की मांग कर चुके हैं. यही नहीं, गुंजन की टीम के जिला महामंत्री अनिल मोदी भी अखबारों में बयान जारी कर गेट खोलने की जोरदार मांग की थी. पार्क में विधायक सरयू राय के भ्रमण के कुछ दिनों बाद देवेन्द्र सिंह भी पहुंचे थे तथा वहां उन्होंने बयान दिया था कि इस गेट को बंद करने के पीछे कंपनी की मंशा क्या है. साथ ही इस बात का हवाला दिया कि कुछ दिनों पूर्व महानगर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर उनसे भी उक्त मांग की थी.
शुक्र कीजिये कि स्कूल बंद है…
जुबिली पार्क से होकर आवादमन आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिये भी वरदान है. सोनारी, कदमा, सर्किट हाउस, धतकीडीह, बीएच एरिया आदि क्षेत्रों में आधे दर्जन से अधिक स्कूलों के हजारों बच्चों का साकची सहित शहर के अन्यत्र जाने में यह काफी मददगार है. कोरोनाकाल के कारण स्कूलों में सीमित बच्चे ही जा रहे हैं तथा स्कूली वाहन न के बराबर चल रहे हैं. गेट बंद रहने की स्थिति में अगर स्कूल खोले गये तो एक ही दिन में ट्रॉफिक सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा और लोग जाम के झाम में फंसकर रह जाएंगे.