*जवाहर नगर रोड नंबर 12 स्थित सरदूल ऑटो वर्क कंपनी में डेढ़ सौ मजदूरों पर लगा ग्रहण*
Jamshedpur,24 August:सरदूल ऑटो वर्क्स के समर्थन में सामने आया भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा। सरदूल ऑटो वर्क्स कंपनी में कार्यरत मजदूरों के बुलावे पर कंपनी पहुंच कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कंपनी नहीं बंद होने का भरोसा दिलाया । भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद ,भाजपा आजाद नगर मंडल अध्यक्ष फातिमा शाहीन , भाजपा नेता विकास सिंह, तहसीन हाशमी सुर्खाब ने सरदुल ऑटो वर्क के मजदूरों से मुलाकात की तथा उनका दुख जाना। मजदूरों ने बताया कि कई वर्षों से सरदूल ऑटो वर्क्स में मजदूरी करते हैं और परिवार का पेट पालते हैं । उन्हें कंपनी प्रबंधन से कोई शिकायत नहीं, बल्कि इसको बंद कराने के लिए चल रही साजिश पर सरकार की चुप्पी पर विरोध है। एक परिवार द्वारा कंपनी को बंद कराने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया गया है ।कंपनी बंद हो गई तो मज़दूरों के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। लगभग 50 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा सरदूल ऑटो वर्क पर भूमाफिया द्वारा बंद करवाने का दबाव डाला जा रहा है । इस कोरोना काल मे रोजगार के लिए लोग तरस रहे हैं। इस कंपनी के बंद होने से यहां के लगभग 900 मजदूरों के घरों का चूल्हा बंद होने की स्थिति में है ।
विकास सिंह ने कहा भाजपा हर हाल में मजदूरों के साथ खड़ी रहेगी और किसी भी कीमत पर कंपनी को बंद नहीं करने दिया जाएगा।