इस कॉलेज में जारी हुआ तालिबानी फरमान, खुले बालों में एंट्री नहीं, सेल्फी लेने तक की नहीं होगी अनुमति

अफगानिस्तान में जिस तरीके से महिलाओं को कंट्रोल में तालिबानी रखते है वैसा ही अब कुछ भारत के राज्य बिहार में देखने को मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बिहार के एक महिला कॉलेज में तालिबानी फरमान जारी हो चुका है जिसको लेकर अब काफी बवाल भी मच रहा है। ऐसा निर्णय भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कालेज) प्रबंधन ने लिया है।बता दें कि इस कॉलेज में छात्राएं खुले बाल नहीं रख सकती है, कॉलेज परिसर के बाहर और अंदर सेल्फी ले नहीं सकती है। साथ ही कॉलेज द्वारा जारी ड्रेस कोड का पूरा पालन करना होगा। इस ड्रेस कोड और नए नियमों के आने के बाद से काफी विवाद बढ़ गया है। कॉलेज प्रबंधन के इन नियमों के लागू होने के बाद छात्राओं का गुस्सा काफी बढ़ गया है और सब इसका विरोध करने में जुट गए है। छात्राओं के मुताबिक, कॉलेज प्रबंधन का यह फैसला काफी अजीब है।
नए नियमों के साथ ही प्रबंधन ने छात्राओं को सख्त निर्देश दिए है कि, अगर छात्राएं खुले बालों में कॉलेज आई तो उन्हें कॉलेज में एंट्री नहीं दी जाएगी। छात्राएं चोटी बांधकर कॉलेज में प्रवेश करेंगी। यह अजीबोगरीब फरमान 12वीं की छात्राओं के लिए जारी किया गया है। कॉलेज के सूत्रों के मुताबिक, प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने नए नियमों को तैयार करने के लिए एक टीम का गठन किया वहीं नए सत्र के छात्राओं के लिए ड्रेस कोड में रॉयल ब्लू कुर्ती, सफेद सलवार, सफेद दुपट्टा, सफेद जुडाव, काला जूता और बालों में दो या एक चोटी रखने की इजाजत है। सर्दी के लिए ड्रेस कोड में भी बदलाव किए गए है, छात्राएं रॉयल ब्लू ब्लेजर और कार्डिगन पहनेगी। अगर छात्र इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो किसी को भी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जहां कुछ छात्र इसका विरोध कर रहे है वहीं कुछ ने इन नियमों का स्वागत भी किया है। बता दें कि काफी विरोध के बाद भी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रमन सिन्हा ने इन नियमों को जारी कर दिया है और कहा है कि, इन छात्राओं को नियम मानने होंगे। साथ ही कहा कि, कुछ छात्राएं इसको बेवजह तूल दे रहे हैं लेकिन यह फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।

Share this News...