जमशेदपुर, 22 अगस्त (रिपोर्टर): रविवार को करीब डेढ़ वर्ष के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डा. जी सी मांझी नवनिर्वाचित हुए जबकि सचिव पद के लिए डा. सौरभ चौधरी नवनिर्वाचित हुए.
रविवार को आईएमए का चुना जिला प्रशासन की देखरेख मेंं कराया गया. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ उसके बाद मतों की गिनती शुरू हुई. देर रात परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए डा. जी सी मांझी नवनिर्वाचित हुए. डा. जी सी मांझी को सबसे अधिक 355 वोट मिले जबकि डा. ए पी पात्रो को 164 वोट, सलाउद्दीन बैग को 37 वोट मिले. सचिव पद के लिए डा. सौरभ चौधरी नवनिर्वाचित हुए. उन्हें 372 मत मिले जबकि उनके विरोधी उम्मीदवार डा. संतोष गुप्ता को 186 मत मिले. वाइस प्रेसीडेंट पद पर डा. अखौरी मिन्टू सिन्हा व डा. अशोक जादोन नवनिवार्चित हुए. डा. अखौरी मिन्टू सिन्हा को 334 व डा. अशोक जादोन को 321 वोट मिले. डा. सतीश प्रसाद को 260 वोट मिले. ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर डा. अभिषेक मुंडू व डा. विभूति भूषण नवनिर्वाचित हुए. डा. अभिषेक को 246 वोट व डा. विभूति भूषण को 216 वोट मिले. ज्वाइंट सेक्रेट्री के दो पद के लिए छ: उम्मीदवार मैदान में थे. ट्रेजरर पद के लिए डा. जॉय भादुड़ी नवनिर्वाचित हुुए. डा. जॉय भादुड़ी को 375 वोट मिले जबकि उनके विरोधी डा. फिरोज अहमद को 186 वोट मिले. ऑडिटर पद के लिए डा. देवेश बहादुर नवनिर्वाचित हुए. डा. देवेश को 349 वोट मिले जबकि उनके विरोधी डा. एस के चौहान को 205 वोट मिले. आईएमए के 18 कमेटी सदस्य पद के लिए डा. नीलम सिन्हा, डा. मंजुला श्रीवास्तव, डा. शरद कुमार, डा. आलोक श्रीवास्तव, डा. विजय कुमार, डा. अजय गुप्ता, डा. अमरनाथ प्रसाद, डा. संगीता कुमारी, डा. अभिषेक कुमार, डा. रश्मि वर्मा, डा. जयदेव नंदी, डा. अभय कृष्णा, डा. कुमारी संगीता, डा. राजेश ठाकुर, डा. सुनीता कुमारी, डा. संजय जोहरी, डा. अमित कुमार नवनिर्वाचित हुए.