बेरमो। काबुल में फंसा बोकारो जिले के संडे बाजार निवासी बबलू आज रांची पहुंच गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल सोमवार को बबलू संडे बाजार स्थित अपने परिवार के पास पहुंच जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार के प्रयास से काबुल से भारत पहुंचा वहां से रविवार को रांची पहुंच गए हैं वह सोमवार को बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल स्थित संडे बाजार अपने परिवार के पास पहुंच सकता है। उल्लेखनीय है कि बबलू के काबिल में फंसने और उसे सकुशल देश वापसी के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह द्वारा बबलू के वतन वापसी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की खबर आवाज ने प्रकाशित की गई थी। बबलू के वतन वापसी होने पर गिरिडीह बाजार निवासी झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, जेएमएस के नेता टीनू सिंह सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।