बर्मामाइंस रेल पुल पर टूटी सड़क बनवाने से रेलवे ने खड़े किए हाथ, टका सा जवाब- प्रशासन के पास जाएं

Jamshedpur,22 August : बर्मामाइंस रेल पुल पर टूटी सड़क का निर्माण या उसको मोटोरेबेल मरम्मत से भी रेलवे ने हाथ खड़े कर दिए हैं। रेलवे का कहना है यह राज्य सरकार ही बनवा सकती है क्योंकि यह सार्वजनिक सड़क है।नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जब रेलवे के ए ई एन- 1संजय कुमार से मुलाकात की तब उन्होंने यह बात कही। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने उनका ध्यान पुल पर टूटी सड़क के चलते होने वाली दुर्घटनाओं की ओर आकर्षित किया और बताया इस टूटी सड़क के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है परंतु रेलवे के एईएन एक संजय कुमार ने कहा कि इस सड़क को जिला प्रशासन बनाएगा। जब उन्हें कहा गया कि या रेलवे का क्षेत्र है तो उन्होंने कहा कि या सार्वजनिक सड़क हो चुकी है। रेलवे केवल प्राइवेट सड़क को ही बना सकती है ।आप लोग उपायुक्त सूरज कुमार से बात करें। हमारे पास इस सड़क को बनाने का बजट नहीं है ।जब उन्हें कहा गया कि फिलहाल गड्ढे भर दीजिए तो उन्होंने इससे भी इंकार कर दिया। इस पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि नागरिक संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर इस सड़क को तत्काल बनाने का अनुरोध करेगा । रेलवे अधिकारियों द्वारा कही गयी बात की सारी जानकारी भी उपायुक्त को दी जाएगी ।प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ राजन सोनकर ,बाबू खान ,नरेंद्र पाल सिंह ,स्वर्ण सिंह, लाला मनोज साहू, उदय घोष ,रविंद्र सिंह भाटिया ,दिनेश मिश्रा ,दिलीप गुप्ता ,उषा देवी ,अमृतपाल सिंह ,आदि कई लोग शामिल थे।

Share this News...