Dumka,20 August: सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता सूची में सर्वोच्च है। श्री सोरेन शुक्रवार को आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा के साथ निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन पर जो समस्या है उसे डीआरएम के समक्ष रखा है । श्री सोरेन ने कहा कि यहां छोटी छोटी काफी समस्याएं है ,जैसे रेलवे प्लेटफार्म पर कोई दुकान नहीं है। अगर दुकान खुलती है तो यहां युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकता । सांसद सुनील सोरेन ने पूछताछ केन्द्र खोलने , देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस दुमका से चलाने , मयूराक्षी एक्सप्रेस को भी दुमका से चलाने की मांग रेलवे से की है। श्री सोरेन ने कहा कि दुमका से लंबी दूरी के लिए भी ट्रेन जल्द शुरू हो इसकेे लिए भी वह प्रयासरत हैं। आसनसोल डिवीजन का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार दुमका पहुंचे डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि सांसद महोदय ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं जिन पर विचार किया जाएगा और उसे दूर करने का प्रयास भी वह करेंगे । इस मौके पर दुमका रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अमरेश कुमार, सहित कई वरीय पदाधिकारी ,भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह , विनोद शर्मा, अनुप सिंह, प्रिया रक्षित, सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।