अफगानिस्तान से भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी को UAE में मिली शरण, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

गल्फ न्यूज में छपी एक खबर के मुताबिक, असरफ गनी इस समय अपने परिवार के साथ दुबई में मौजुद है। इसकी पुष्टि खुद युएई सरकार ने की है। वहीं तालिबान ने घोषणा की कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है।
यूएई के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने बुधवार को पुष्टि की कि यूएई ने मानवीय आधार पर राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार का देश में स्वागत किया है।
गल्फ न्यूज में छपी एक खबर के मुताबिक, असरफ गनी इस समय अपने परिवार के साथ दुबई में मौजुद है। इसकी पुष्टि खुद युएई सरकार ने की है। वहीं तालिबान ने घोषणा की कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है। बता दें कि तालिबानी विद्रोहियों ने 15 अगस्त को काबुल में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था

Share this News...