Jamshedpur,18 August : सूत्रों के अनुसार Tata steel में आज बोनस वार्ता में 280.28 करोड़ रुपये बांटने पर सहमति हुई।कोरोना बदहाली में पिछले वर्ष भी कंपनी ने बोनस दिया था। टाटा स्टील कर्मी परिवार के बीच बोनस राशि की बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा रहती है। टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा दिन में 2 बजे संवाददाताओं को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी । कंपनी द्वारा भी विज्ञप्ति जारी किया जाता है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। इस बोनस वितरण से बाजारों में रौनक आती है
।बोनस की राशि 22 अगस्त तक कर्मियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी। पिछले वर्ष की तुलना में 35 करोड़ रु अधिक की राशि इस वर्ष बांटी जाएगी। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ( टुन्नू चौधरी ) ने इसे कोरोना काल का बेहतर बोनस बताया।
सारांश:
पुराने फार्मूला को ही इस वर्ष अंगीकार किया गया, इसलिए इस वर्ष शहर में सबसे पहले बोनस हुआ
बोनस के इतिहास में इस वर्ष सबसे अधिक राशि मिली
टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ। कोरोना महामारी के दौरान भी टाटा स्टील को बेहतर मुनाफा हुआ है जिसके आधार पर पिछले वर्ष के बोनस फार्मूले के आधार पर बोनस समझौता हुआ। पिछले वर्ष कर्मचारियों को 235 करोड रुपए की बोनस राशि बाटी गई थी। समझौते के तहत कंपनी में हुए मुनाफे के आधार पर 146.28 करोड़ रुपये profitability पर 51.50 करोड़, productivity पर 72.5 करोड़ रुपये मिले है. इस वर्ष भी सेफ्टी पर एक भी रुपए नहीं मिला है। यह राशि तब मिलती है जब कंपनी में पूरे वर्ष एक भी दुर्घटना नहीं होती है तो 5 करोड़ रुपये दी जती है। बोनस की राशि 12558 कर्मचारियों के बीच बांटी जाएगी। बोनस समझौता पत्र पर टाटा स्टील एमडी टीवी नरेंद्रन वाइस प्रेसिडेंट एसआरएम अस्थाई सरकार यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी ,डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ,महामंत्री सतीश सिंह समेत कंपनी के अन्य अधिकारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
फ़ोटो परिचय : संवाददाताओं को जानकारी देते टी डब्लू यू के अध्यक्ष संजीव चौधरी और इंटक नेता- विधायक और दिवंगत राजेन्द्र सिंह सुपुत्र अनूप सिंह.