टाटानगर स्टेशन मैनेजर ओ पी शर्मा की सक्रियता से ट्रेन में छूटा लैपटाप यात्री को वापस मिला

जमशेदपुर 17 अगस्त टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर ओ पी शर्मा की सक्रियता से दुरंतो एक्सप्रेस में एक यात्री का छूटा हुआ महंगा लैपटॉप आज वापस मिल गया. उक्त ट्रेन के गार्ड श्री सोरेन ने आज उक्त यात्री को लैपटाप वापस लौटाया। कल सुबह करीब 9 बजे हावड़ा से दुरंतो एक्सप्रेस में उक्त यात्री टाटानगर स्टेशन पर उतरा. लेकिन हड़बड़ी में सीट पर ही उसका लैपटॉप बैग छूट गया. घर पहुंचने पर उसे इसका एहसास हुआ तो तुरंत वापस स्टेशन पहुंचकर खोजबीन शुरू की. टाटानगर के सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशंस के सीनियर टेक्नीशियन अनिल कुमार सिंह को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने स्टेशन मैनेजर ओ पी शर्मा से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. स्टेशन पर मौजूद श्री शर्मा ने बिना समय गंवाये तुरंत उक्त ट्रेन में टाटानगर स्टेशन से सवार हुए गार्ड एल सुरीन से संपर्क साधा और लैपटॉप के बारे में जानकारी दी. श्री सुरीन ने सक्रियता दिखाई और तुरंत लैपटॉप प्राप्त कर लिया. दुरंतो का टाटानगर के बाद अगला स्टॉपेज करीब सात घंटे के बाद बिलासपुर आता है इस कारण लैपटॉप के वापस आने में समय लगा .आज जब गार्ड एल सुरीन वापस टाटानगर स्टेशन लौटे और उक्त बैग संबंधित यात्री को सौंप दिया. टाटानगर स्टेशन के अधिकारियों इस सक्रियता एवं उनके प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए कम होगी. यात्री के अनुसार लैपटॉप की कीमत सवा लाख रुपए से अधिक की है. यात्री ने रेल अधिकारियों के इस ईमानदार प्रयास के लिये उनका आभार जताया।

Share this News...