Chandil,16 August: । सावन के अंतिम सोमवार को दलमा पहाड़ की चोटी पर स्थित शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। चांडिल, जमशेदपुर, पटमदा, घाटशिला, बहरागोड़ा, पोटका, सरायकेला, तमाड़, बुंडू, रांची आदि जगहों के श्रद्धालु आए। सावन के महीने में यहां मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, इसलिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पहाड़ी की चोटी पर अवस्थित गुफा में शिवलिंग बिराजमान हैं जो आकर्षण का केंद्र बिंदु है। यहां रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। इस मौके पर दलमा बाबा बजरंगबली दल की ओर से शहरबेड़ा मोड़ पर श्रद्धालुओं की सेवा में शिविर लगाया गया था जहां दलमा जाने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच चना, गुड़ व शर्बत वितरण किया गया। दलमा बाबा बजरंगबली दल के अध्यक्ष सुभाष महतो ने बताया कि अंतिम सोमवार को शिविर आयोजित कर दलमा आने वाले श्रद्धालुओं के बीच सेवा कार्य चलाया गया। बारिश के कीचड़ मिट्टी से लथपथ श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी, ताकि वह अपने शरीर को धो सके। इसके अलावा श्रद्धालुओं को चना, गुड़ व शर्बत दिया गया। इस मौके पर विजय कुमार, चंद्र मोहन गोराई, सुखदेव महतो, मानसिंह मार्डी, शांतनु हजारी, छुटु तंतुबाई, श्रवण कर्मकार आदि सदस्यों ने सेवाकार्य में सहयोग किया।