Manoharpur,Chaibasa,15 Aug : मनोहरपुर थाना अंतर्गत कुदाहातु इंचापीड़ गांव में ग्रामीणों ने 14 अगस्त की पूरी रात जगकर सड़क जाम किया। मनोहरपुर थाना पुलिस के हस्तक्षेप पर 15 अगस्त सुबह को सड़क जाम हट पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयल नदी से प्रतिदिन रात में डंफर,हाइवा वाहनों से अवैध बालू की ढुलाई की जाती है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़क जर्जर हो गयी है। सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने विवश हो कर सड़क जाम किया। आश्चर्य की बात है कि NGT के प्रावधान के तहत बरसात में नदी से बालू उठाव पर रोक के बावजूद जमकर बालू का दोहन हो रहा था। NGT के इस प्रावधान की हालत गरीब की जोरू वाली होती है जिसका पूरे गांव वाले भौजाई बना कर मजा लेते हैं । सरकार तथा उसका तंत्र चोर को चोरी करने और चौकीदार को जागते रहने का नारा देते रहते हैं। नदियों और पर्यावरण की हालत बूढ़े और लाचार ससुर या पति की तरह ही होती है। खनन विभाग और पुलिस का टास्क फोर्स कागजों में औपचारिकता निभा कर रिपोर्ट भेजता रहता है। खनिज बहुल क्षेत्र के थानेदारों या पुलिस पदाधिकारियों तथा खनन विभाग के अधिकारियों की नाजायज कमाई में इस प्रकार के हथकंडे बड़ा योगदान करते हैं। NGT के कायदों का प्रभावी अवधि में खुलकर मखौल उड़ाया जाता है। NGT पर्यावरण की रक्षा करे या नहीं इसका कोई ऑडिट नहीं होता , लेकिन इस अवधि में संबंधित अधिकारियों और माफिया तत्वों की कमाई जरूर बढ़ा देता है। वे कमाई का हिस्सा ‘ऊपर’ तक पहुंचा कर संपोषित ही होते हैं ।ग्रामीणों को बच्चों और महिलाओं के साथ अपनी सार्वजनिक सुविधा के लिए रतजग्गा कर सड़क पर बैठना पड़े, यह विचित्र विसंगति कल रात यहां देखी गयी , जबकि राज्य से केंद्र तक की सरकारें गरीबों और ग्रामीणों के हितों की रक्षा की दुहाई देते नहीं थकतीं।