कांड्रा 14 अगस्त, उड़ीसा से आयरन अयस्क लदे हाईवा के चालक का अपहरण कर गाड़ी लेकर भाग रहे सात आरोपियों को कांड्रा पुलिस ने बोलेरो समेत गिरफ्तार कर लिया ढ्ढ सभी आरोपियों को कांड्रा थाने में रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है ढ्ढ मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात उड़ीसा के शाहनीद पुर से आयरन अयस्क लोड कर हाईवा औडी 09 के 2262 बोलानी साइडिंग के लिए निकला ढ्ढ इस बीच रास्ते में ही बोलेरो पर सवार 7 अपराधियों ने हाईवा को रोककर उसके चालक का अपहरण कर लिया . इसके बाद आरोपी हाईवा को लेकर फरार हो गए . हाईवा में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था. जिससे वाहन मालिक प्रकाश चंद्र परीडा अपने गाड़ी का लोकेशन ट्रेस कर रहे थे . इस बीच वाहन जब अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा, तब गाड़ी मालिक ने लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि गाड़ी किसी दूसरी दिशा में जा रही है . तत्काल वाहन मालिक ने इसकी सूचना रूट में पडऩे वाले सभी थानों को दी . इसी क्रम में कांड्रा थाना प्रभारी को भी शनिवार सुबह हाईवा लूट की जानकारी मिली ढ्ढ तत्काल पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया और विभिन्न मार्गों में गश्ती बढ़ा दी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि हाईवा चौका कांड्रा मार्ग से होकर कोहिनूर स्टील कंपनी की ओर जा रहा है . तत्काल पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया . गाड़ी के साथ चल रहे बोलेरो को और सात अपराधियों को भी मौके से ही पकड़ा गया . मौके पर बोलेरो सवार आरोपियों ने पुलिस को बरगलाने की भी काफी कोशिश की . वाहन बरामदगी की सूचना वाहन मालिक को दी गई . सूचना पाकर वाहन मालिक भी स्थानीय थाने पहुंचे .पुलिस हिरासत में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है . संभावना जताई जा रही है कि भारी मालवाहक वाहनों को लूटने में इस गिरोह की बड़ी भूमिका हो सकती है . इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल कर रही है लेकिन शनिवार देर रात तक पुलिस ने इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है .