धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। आज कोर्ट में सुनवाई हुई । चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने कहा कि हमें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। लेकिन इस घटना के पीछे जो भी व्यक्ति है उसे सजा मिले। इसके लिए प्रोफेशनल तरीके से जांच जरूरी है। साथ ही अदालत ने सीबीआई को अगली सुनवाई के दिन कंक्रीट रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक हाई कोर्ट इस मामले में अपनी निगरानी बनाए रखेगा। कोर्ट ने सीबीआई को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया है।
इस बीच पता चला कि CBI ने इस मामले में गिरफ्तार दो अभियुक्तों लखन वर्मा, राहुल वर्मा को कोर्ट से रिमांड पर लिया। उन अभियुक्तों को पुलिस ने जज की मौत के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के तीन टेस्ट कल हुए थे। अब नार्को टेस्ट बाकी है। इसके लिए दिल्ली ले जाया जाएगा।