जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक गोलमुरी कार्यालय में एस के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे इस बात पर आक्रोश जताया गया कि
जमशेदपुर के कुछ ट्रक एवं ट्रेलर मालिकों के द्वारा हमारे एसोसिएशन के सदस्यों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है,,उन्हें डरानया एवं धमकाया जा रहा है। ,अपने अनुसार भाड़ा मांगना एवं रसीद काटने जैसी कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त विषय पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे से इस तरह की गैरकानूनी करवाई ट्रक एवं ट्रेलर मालिक के द्वारा किया जायेगा, हमलोग इसका पुरजोर विरोध करेगें एवं प्रशासन से इस पर उचित कारवाई करने का आग्रह करेगें।
एसोसिएशन के सदस्यों में इस प्रकार की अप्रिय घटना से भय,आतंक एवं किसी अनहोनी घटना से भय का वातावरण ब्याप्त है। प्रशासन से मांग की गई कि इस प्रकार की अप्रिय घटना पर रोक लगाई जाय।हमारे सदस्यों ट्रांसपोर्टर, ब्रोकर एवं गाड़ी मालिक को सुरक्षा प्रदान किया जाये।
एसोसिएशन के कुछ सदस्यों से 10,000/- और 20,000/- का रसीद काट कर रंगदारी की मांग की जा रही है।इस गैरकानूनी कारवाई का हमलोगों विरोध करते हैं।सभी सदस्यों से कहा गया कि कोई भी रंगदारी मांगे तो नही देना है।आपलोग पत्र के साथ रसीद की कॉपी एसोसिएशन कार्यलय में जमा करें।
इस संदर्भ में शहर की विधि ब्यबस्था को बनाये रखने एवं गैरकानूनी क्रियाकलापों के खिलाफ उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर सदस्यों की सुरक्षा एवं कानूनी कार्यवाही की मांग करेगें।
कुछ ट्रक एवं ट्रेलर मालिको के आंदोलन से अपने एसोसिएशन कोई संबंध नहीं है।वे अपना आंदोलन शांति पूर्ण ढंग से करें।हमारे सदस्यों को परेशान न करें।
सभा को सभी प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियों ,कमीशन एजेंट और गाड़ी मालिक ने संबोधित किया ,जिनमे अखिलेश सिंह यादव, अखिलेश दुबे, सुमेर सिंह, विजय तिवारी,श्रीरामेश्वर सिंह, शैलज सिंह, सुभाष शुक्ला, राकेश सिंह, विनोद बोथरा, संतोष शुक्ला, संजीत सिंह, एस एन झा, राम प्रीत सिंह, बी एन उपाध्याय , कन्हैया ओझा, अरुण तिवारी ,श्रीसंजय श्रीवास्तव मुख्य रूप से थे।