कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को झारग्राम में ऐलान किया कि आदिवासी लोगों को 100 दिनों के भीतर ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। ममता बनर्जी ने झारग्राम विधानसभा क्षेत्र का चुनाव जीतने के बाद सोमवार को कई घोषणाएं कीं। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, दुआरे सरकार समेत कई घोषणाएं शामिल हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा ने जंगल महल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था।
अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मौके पर जिले के जंगलमहल इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि हमने अपने राज्य के आदिवासी समुदायों के विकास के लिए सभी कदम उठाए हैं। झारग्राम में लगभग 95 प्रतिशत आदिवासी आबादी को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि हमने 100 दिनों के भीतर जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है। झारग्राम में 95 फीसदी से ज्यादा लोगों को सरकार की ओर से सेवाएं मिल चुकी हैं। हमने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि झारग्राम में साधुराम चंद विश्वविद्यालय विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा हमने पहले ही 500 स्कूलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमारी सरकार ने अलचिकी को आधिकारिक रूप से मान्यता दी है। इस दौरान उन्होंने झारग्राम के लोगों को आर्शीवाद देने के लिए धन्यवाद कहा।