चांडिल : मामाघर में भव्य रूप से मनाया गया सीएम हेमंत सोरेन का जन्मदिन

मैट्रिक – इंटरमीडिएट टॉपर्स को अतिथियों ने किया सम्मानित

चांडिल । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामाघर चांडिल में भव्य समारोह मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 46वां जन्मदिन मनाया गया। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने यह आयोजन किया था। जिसमें अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारुचांद किस्कू, एसडीओ रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय सिंह आदि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों एवं सीएम के समर्थकों ने केक काटकर हर्षोल्लासपूर्वक जन्मदिन मनाया। वहीं, जैक, सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड के मैट्रिक व इंटरमीडिएट टॉपर्स को सम्मानित किया गया। यहां चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन के मामा चारु चांद किस्कू ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के स्थानीय युवाओं को सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। इसलिए हमें अपने बच्चों को हर हाल में बेहतर एवं उच्च शिक्षा दिलाने में जोर देना होगा, तभी हमारे स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। एसडीओ रंजीत लोहरा ने समारोह में मौजूद बच्चों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारना है और पढ़ाई नहीं छोड़ना है। अधिक सुविधाजनक माहौल मिलने से लक्ष्य से भटकने की संभावना बढ़ जाती हैं लेकिन संघर्ष भरी जीवन में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को पढ़ाई में कोई परेशानी होती हैं या मदद की जरूरत हो तो सीधे अनुमंडल कार्यालय आएं, निश्चित रूप से मदद मिलेगी। समारोह के आयोजनकर्ता एवं झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन अवसर पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य वासियों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं, इससे भविष्य में झारखंड वासी लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की सरकार में सभी धर्म व जाति के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इस मौके इंस्पेक्टर पास्कर टोप्पो, तरुण डे, सुधीर किस्कू, शक्तिपद महतो, विश्वनाथ मंडल, बरुण डे, विश्वनाथ गोप, महेंद्र महतो, नितेश वर्मा, रोशन शर्मा, नवीन पसारी, अशोक महतो, निरंजन महतो, पशुपति महतो, निताई उरांव, भरत नाग, अभय यादव आदि मौजूद थे।

Share this News...