जमशेदपुर, 9 अगस्त : ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन ने अपने पूर्व घोषित आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया है. स्थानीय पुलिस प्रशासन के आग्रह पर यह आंदोलन आगामी मोहर्रम तक के लिये टाल दिया गया है. ज्ञात हो कि एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह सीरे ने टाटा स्टील के वेंडरों द्वारा स्थानीय ट्रक चालकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कल, 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इसमें किसी भी गाड़ी को शहर से बाहर नहीं जाने देने की बात कही गई थी. इस बावत श्री सीरे ने आज बताया कि उनका विरोध इस मुद्दे पर अभी भी है और कल, 10 अगस्त को वे साकची, बर्मामाइंस सहित टाटा स्टील के अन्य गेटों पर कुछ देर के लिये सांकेतिक रुप से विरोध प्रदर्शन करेंगे. मोहर्रम के बाद पुन: इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा.