ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद देश लौटे भारतीय चैंपियंस, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद भारत के चैंपियन स्वदेश लौटे. दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगारों और ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट के बाहर ओलंपिक विजेताओं के इंतजार में प्रशंसक जश्न मनाते दिखे. भारतीय दल में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा, ब्रॉन्ज विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया शामिल थे. भारतीय हॉकी टीम भी दिल्ली लौटी. स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी देश लौटीं.एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की अगवानी के लिए खेल मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे. भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने नीरज चोपड़ा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

प्रशंसकों ने बजरंग पूनिया को कंधे पर उठा लिया. उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया. लोगों के हाथों में वेलकम बजरंग पूनिया के प्लेकार्ड्स थे. प्रशंसकों ने फूलों की बारिश की. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कहा कि वो बाद में बात करेंगी.

ओलंपिक में कैसा रहा भारत का सफर

ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत को पहला पदक मिला जो 13 साल बाद पहला गोल्ड मेडल भी था. इसके अलावा हॉकी में 41 सालों से चला आ रहे मेडल का इंतजार भी खत्म हुआ, वेटलिफ्टिंग में पहला सिल्वर मेडल और नौ वर्षों बाद मुक्केबाजी में पहला मेडल भारत की झोली में आया जबकि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं. ज्यादातर नए खिलाड़ियों ने पोडियम स्थान हासिल किये और एक ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक भी मिले और देश के लिये इतना सबकुछ एक ही ओलंपिक के दौरान हुआ.

Share this News...