इंदर अग्रवाल का करीबी होना लाभदायक हुआ संतोष खेतान के लिए

आदित्यपुर,7 अगस्त उद्यमी संगठन एसिया के चुनाव में संतोष खेतान एसिया के 19वें अध्यक्ष बने। शनिवार को चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया व एसएन खंडेलवाल की अध्यक्षता में 12.30 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4.30 तक चला। गौरतलब है कि तीन टर्म यानी छ: वर्षो के बाद एसिया के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था जिसमें संतोष खेतान विजेता बने। इंदर अग्रवाल इन तीनों टर्म अध्यक्ष रहे।

70 प्रतिशत उद्यमियों ने किया मतदान
शनिवार की दोपहर 12.30 से शाम 4.00 बजे तक ऑटो क्लस्टर में चली वोटिंग के बाद मतगणना की गई। कुल 555 वोटर में 398 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें से चार वोट रद कर दिए गए। 394 कुल मतदाता में संतोष खेतान 128 वोटों से जीत गए। कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ।

इंदर अग्रवाल के साथ मतदान करने पहुंचे अजय
पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह मां भवानी फेबरिकेशन कंपनी के निदेशक अजय सिंह एसिया के वर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और लउभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश कतरियार के साथ मतदान करने पहुंचे। इस दौरान एक साथ मतदान किया।

अशोक सिंह का प्रचार-प्रसार राजीव रंजन के लिए पड़ा मंहगा
कभी इंदर अग्रवाल के करीबी रहे उद्यमी अशोक सिंह द्वारा राजीव रंजन उर्फ मुन्ना के पक्ष में उद्यमियों से मतदान करने की अपील राजीव रंजन की हार की बड़ी वजह बन गयी। एसिया मतलब इंदर अग्रवाल की थ्यौरी को समाप्त करने की नीयत से अशोक सिंह, रूपेश कतरियार, समीर सिंह समेंत कई दिग्ज उद्यमियों ने राजीव रंजन के नामांकन करने के साथ ही मतदाता उद्यमियों से संपर्क साध इंदर अग्रवाल के साम्राज्य को समाप्त करने की बात की। कुछ ऐसे बिहारी उद्यमियों को इस टीम का फोन गया जिनके लिए इंदर अग्रवाल से दगाबाजी करना असंभव था। उन उद्यमियों ने जब यह बात इंदर अग्रवाल को बतायी उसी वक्त चुनाव बिहारी बनाम मारवाड़ी बन गया जिसका सीधा फायदा संतोष खेतान को मिला और वे भारी अंतर से जीत गये। गौरतलब है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत उद्योग मारवाड़ियों का है। इसमें भी अधिकतर उद्योग के मालिको का आपसी कारोबार इंदर अग्रवाल से है।

Share this News...