BJP: राजनीति गुटबाजी की, मेयर और प्रदेश नेता को मंच पर जगह नहीं, बवाल

फ़ोटो ऊपर मंच पर मौजूद गणेश महाली, अशोक शाडंगी व मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर

फ़ोटो परिचय ऊपर : मंच पर जगह नहीं मिलने के बाद पहली पंक्ति में बैठे मेयर विनोद श्रीवास्तव । चित्र में शैलेन्द्र कुमार सिंह सबसे बाएं
जमशेदपुर, 7 अगस्त (रिपोर्टर) : भारतीय जनता पार्टी आरआइटी मंडल में बीते पांच वर्षों से चल रही गुटबाजी थमने के बजाये बढ़ती जा रही है. शनिवार को आदित्यपुर-2, आधारशिला टावर में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में जो बवाल हुआ उसके पीछे एक सोची-समझी योजना थी.
विवाद की शुरूआत बैठक में शामिल होने पहुंचे मेयर विनोद श्रीवास्तव को मंच पर जगह नहीं देने से उनके समर्थकों द्वारा शुरू की गयी जबकि मेयर ने जैसा कि बताया जाता है पहले ही मंडल अध्यक्ष को मना कर दिया था कि मंच पर नहीं बैठना चाहते हैं. उन्होंने किसी स्थानीय अन्य नेता को भी मंच नहीं बैठाने की सलाह दी थी. मंडल अध्यक्ष पूरी राजनीति में बलि का बकरा बन गया प्रतीत होता है. बैठक में प्रदेश स्तर के नेता और आरआईटी मंडल निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह को भी मंच पर जगह नहीं दी गयी. हंगामे के बीच मंच पर मौजूद अशोक षाडंग़ी की पहल पर मेयर को मंच पर बुलाया गया. तब मेयर ने कहा कि स्वयं मना किया था. अशोक षाड़ंगी का बैठक में आना भी चर्चा का विषय रहा. पहले मंडल प्रभारी राजा सिंहदेव द्वारा वक्ता के रूप में ललन तिवारी के नाम की घोषणा की गयी थी लेकिन उनकी जगह पर अशोक षाड़ंगी को बुला लिया गया जबकि इसके लिए प्रदेश से कोई अनुमति नहीं ली गयी. पार्टी परंपरा के अनुसार जिले से बाहर के किसी व्यक्ति को बुलाने के लिए प्रदेश से अनुमति लेनी पड़ती है. इसके विरोध में ललन तिवारी बैठक शुरू होने के बाद तत्काल उठ कर चले गये.
दूसरी ओर कार्यसमिति की बैठक में जो पोस्टर लगाया गया उसमें प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर तक को जगह नहीं दी गयी. जिससे कार्यसमिति में शामिल सदस्यगण काफी नाराज दिखे. कई पदाधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मेयर की बइज्जती की गयी. जबकि वे आदित्यपुर के प्रथम नागरिक और भाजपा के निर्वाचित मेयर है. मंच पर गणेश महाली, अशोक षाडंगी आदि को जगह दी गयी थी जबकि प्रदेश स्तर के मंडल निवासी शैलेंद्र सिंह को मंच पर जगह नहीं दी गयी. पूरी गुटबाजी के पीछे के खेल की जांच करने पर वस्तुस्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि किसने क्या दांव खेला और क्या तस्वीर उभरी.
इससे पूर्व बैठक की शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने व दीप प्रज्वलन के पश्चात बन्दे मातरम के गान के साथ हुआ. मौके पर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री सह सिमडेगा जिला भाजपा के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरीय भाजपा नेता अशोक षाडंग़ी, सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली तथा जिला उपाध्यक्ष सह मंडल प्रभारी राजा सिंहदेव प्रमुख रुप से उपस्थित थे. बैठक का संचालन महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव ने किया.

Share this News...