गोल्फ में भारत को मिल सकता है silver, अदिति इतिहास रचने के करीब

टोक्यो में भारत के लिए एक और सिल्वर मेडल की उम्मीद बढ़ गई है. भारतीय गोल्फर अदिति अशोक इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई हैं. शुक्रवार को तीसरा राउंड खत्म होने के बाद अदिति अशोक दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं. शनिवार को आखिरी राउंड खेला जाना है.
गोल्फ का आखिरी राउंड शनिवार सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. फिलहाल अमेरिका की कोरडा नेली पहले नंबर पर बनी हुई हैं. अदिति अशोक हालांकि नेली से ज्यादा पीछे नहीं हैं. अगर अदिति तीन स्ट्रोक की बढ़त को खत्म करने में कामयाब हो जाती हैं तो फिर वह गोल्ड मेडल जीतने में भी कामयाब हो सकती हैं.

Share this News...