ट्वीटर हैंडल पर रेप पीडि़ता के माता पिता की फोटो शेयर कर फंसे राहुल गांधी ,ट्विटर इंडिया को नोटिस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिल्ली की नौ साल की रेप पीड़िता जिसकी बाद में मौत हो गई, के माता-पिता की तस्वीर शेयर करने के मामले में ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है. राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई करने और पोस्ट हटाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर इंडिया को एक नोटिस जारी किया है. एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस बात की जानकारी दी.
प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोक्सो ऐक्ट का उल्लंघन करने पर एनसीपीसीआऱ ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने और पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.”
दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को पीडि़त बच्ची के परिवार से मुलाकात कर पीडि़ता के लिए इंसाफ की मांग की. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया जिसमें पीडि़ता के माता-पिता का चेहरा दिख रहा है.
बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बच्ची के परिवार से मिलने के बाद उसके माता पिता की तस्वीर पोस्ट कर उनकी पहचान उजागर कर यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. पॉक्सो कानून के तहत पहचार उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है.
संबित पात्रा ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से मामले में संज्ञान लेने और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ”यह अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए दलितों और गरीबों का इस्तेमाल करना है.ÓÓ
राहुल गांधी ने उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों कथित यौन उत्पीडऩ के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि वह न्याय के पथ पर पीड़ित परिवार के साथ हैं और वे इससे एक इंच भी नहीं डिगेंगे. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि परिवार न्याय के अलावा कुछ नहीं मांग रहा है. वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और इसमें मदद की जरूरत है.

Share this News...